Move to Jagran APP

Punjab Crime: पति की बातों को कोरी धमकियां समझती रहीं पत्नी परमजीत, काल के गाल में समा गया पूरा परिवार

जालंधर में एक पति ने अपनी पत्नी बेटा-बेटी और सास-ससुर को जिंदा जलाकर मार डाला। इस खबर को सुनकर हर कोई चौंक गया है। बताया जा रहा है कि पति पहले से पत्नी को पूरे परिवार समेत जलाकर मारने की धमकियां दे रहा था।

By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Wed, 19 Oct 2022 09:55 AM (IST)
Hero Image
जालंधर में पति ने पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाया। (जागरण)
मनोज चोपड़ा, महितपुर (जालंधर): सतलुज दरिया के किनारे बसे गांव मद्देपुर में सोमवार देर रात एक नशेड़ी ने साथियों के साथ मिलकर ससुराल घर जाकर पांच लोगों को जिंदा जला दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कालू ने घरेलू क्लेश के चलते वारदात को अंजाम दिया। कालू पहले भी पत्नी को पूरे परिवार सहित जलाकर मारने की धमकियां दे चुका था। पत्नी परमजीत कौर उसकी बातों को कोरी धमकियां समझती रहीं।

बच्चों को बचाने के लिए वो कालू के घर से निकलकर मायके आ गई, लेकिन वहां पूरा परिवार काल के गाल में चला गया। यदि उसने कालू की धमकियों को गंभीरता से लिया होता तो शायद पूरे परिवार को दर्दनाक मौत न मिलती। एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि कालू की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

उधर इलाके के लोगों के मुताबिक कालू से अलग होकर महीना पहले ही परमजीत मायके आ गई थी। पहले ही गरीबी में परिवार को पाल रहे सुरजन सिंह ने अपनी बेटी और दोहता दोहती को भी पालना शुरू कर दिया। पत्नी को लेने के लिए कालू कई बार ससुराल आया। हर बार बच्चों को वहीं छोड़कर पत्नी को साथ चलने के लिए कहता, लेकिन परमजीत नहीं मानती थी। कई बार कालू ने सरेआम धमकियां भी दी थी। 

'आ गया मैं तैनूं से तेरे टब्बर नूं साड़न'

मरने से पहले परमजीत कौर ने बयानों में कहा कि कालू उसको और उसके बच्चों को मारना चाहता था। रात को जब उसने सभी पर पेट्रोल डाला तो उसे जगाकर कहा कि आ गया मैं तैनूं से तेरे टब्बर नूं साड़न। इतना कहकर उसने आग लगा दी। इस दौरान पत्नी और बच्चे चीखने लगे और कुछ ही देर में सभी जिंदा जल गए।

बच्चों को बचाने के लिए कर चुकी थी हाथापाई

कालू परमजीत कौर और उसके पहले पति के बच्चों को बुरी तरह से पीटता था। पहले परमजीत कौर मार खाती और बच्चों को बचाने में लगी रहती। मगर जब पानी सिर से ऊपर निकल गया तो उसने कालू की भी पिटाई कर दी थी। कालू के साथ इस बात को लेकर कई बार उसकी हाथापाई भी हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- Diwali 2022: जालंधर में इस बार गोबर के दीयों से रोशन होगी दीपावली, तेल या घी डालने की जरूरत नहीं

यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Today 19th October 2022: शहर में कई स्थानाें पर आज लगेंगे फ्री वैक्सीनेशन कैंप; जानें और क्या है खास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।