Move to Jagran APP

IMA पंजाब ने मेडिकल कालेजों में बढ़ी फीसों के विरोध में किया रोष व्यक्त

आईएमए ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर फीसें कम गई तो डाक्टर वर्ग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा।

By Vikas_KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Jun 2020 04:26 PM (IST)
Hero Image
IMA पंजाब ने मेडिकल कालेजों में बढ़ी फीसों के विरोध में किया रोष व्यक्त
जालंधर, जेएनएन। डाक्टरों की देशव्यापी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पंजाब ने राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कालेजों में बढ़ाई हुई फीसों का विरोध किया है। आईएमए पंजाब ने पीसीएमएस डाक्टर्स एसोसिसएशन को समर्थन किया।

आईएमए के प्रदेश प्रधान डा. नवजोत सिंह दहिया ने बताया कि सेहत विभाग के डार्यरेक्टर कार्यालय के बाहर काले बिल्ले लगा कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के चलते राज्य में गरीब परिवारों से जुड़े बच्चे डाक्टर नही बन सकेंगे। सरकार मेडिकल कालेजों का का मुनाफा कमाना नही बल्कि राज्य के होनहार बच्चों को उनके संबंधित क्षेत्र में आगे बढ़ाना भी है। राज्य का सेहत विभाग पहले ही डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है, इसके बाद निजी अस्पतालों में भी डाक्टरों की दिक्कतें आएंगी।

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर फीसें कम गई तो डाक्टर वर्ग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने डायरेक्टर परिवार कल्याण डॉ. प्रभदीप जौहल, एनएचएम डायरेक्टर, डायरेक्टर ईएसआई से भी मुलाकात कर सरकारी हकीकत से रूबरू करवाया। इस मौके पर डा. एसपीएस सूच, डॉ. बलजीत कौर, डॉ. राकेश विग ने काले बिल्ले लगा कर रोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: Lockdown में फरीदाबाद में Love Marriage करने पर हो गई FIR, हाई कोर्ट पहुंचा मामला, सरकार से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें: छोटी बेटी के हाथ पीले किए, तो बड़ी का मिटा सिंदूर, गम में बदला खुशियां का माहौल

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर... CSIO ने तैयार किया खास पोर्टेबल वेंटीलेटर, कीमत 20 से 25 हजार

यह भी पढ़ें: पीटीआइ पर फिर यू-टर्न, हरियाणा में 1983 शारीरिक शिक्षकों को नौकरी से निकाला गया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।