Move to Jagran APP

रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, श्री माता वैष्णो देवी के लिए 10 अप्रैल से चलेंगी और 7 जोड़ी ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने आगाम दस अप्रैल से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे पहले भी रेलवे की तरफ से 13 जोड़ी ट्रेनें चलाई गई थीं। रेलवे ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 10:26 AM (IST)
Hero Image
माता वैष्णो देवी, कटड़ा जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे ने सात और नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
जालंधर, जेएनएन। भारतीय रेलवे ने जम्मू जाने वाली ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया है ताकि माता वैष्णो देवी, कटड़ा जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। रेलवे की तरफ से 10 अप्रैल से सात जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई चलाई जाने वाली ट्रेनों में इन साथ ट्रेनों को चलाया जाएगा।

1. जम्मूतवी से काठगोदाम (गाड़ी संख्या - 12208-07)

2. जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल जंक्शन (गाड़ी संख्या-12470-69)

3. जम्मूतवी से बरौनी (गाड़ी संख्या-12492-91)

4. माता वैष्णो देवी कटड़ा से पुरानी दिल्ली ( गाड़ी संख्या-14034-33)

5. माता वैष्णो देवी कटड़ा से कालका जी (गाड़ी संख्या-14504-03)

6. माता वैष्णो देवी कटड़ा से गाजीपुर सिटी (गाड़ी संख्या-14612-11) और

7. पठानकोट से नई दिल्ली (गाड़ी संख्या-22429-30)।  

पहले भी जम्मू रूट के लिए 13 जोड़ी ट्रेनें चलाई गईं

गौर हो कि इससे पहले भी रेलवे की तरफ से 13 जोड़ी ट्रेनें चलाई गई थीं, जिसमें से अधिकतर जम्मू रूट के लिए ही थीं। रेलवे ने भीड़ व यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। यें ट्रेनें जालंधर कैंट व सिटी स्टेशन दोनों तरफ से चलेंगी। इससे पठानकोट व जम्मू जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। पठानकोट के लिए डीएमयू को भी चलाया जा चुका है। 

ट्रेनों के संचालन पर कोरोना का साया

एक तरफ सरकार फिर से ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ पूरे देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण मामलों ने सरकार के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई महीनों तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहा था।

यह भी पढ़ें - प्यार में पागल ओडिशा की महिला जा रही थी पाकिस्‍तान, करतारपुर कॉरिडोर बंद रहने से पकडी गई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।