Move to Jagran APP

Snatching in Jalandhar : रिमांड पर लिए गए आरोपितों से पूछताछ जारी, कई अन्य मामलों का हो सकता है खुलासा

आरोपितों की पहचान दानिशमंदा इलाके के सन्नी पुत्र सुभाष चंद्र और सन्नी उर्फ दादा पुत्र बालकिशन के रूप में हुई है। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में छीना झपटी के अन्य मामलों के भी खुलासे हो सकते हैं।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Tue, 23 Nov 2021 09:44 AM (IST)
Hero Image
श्रमिक का मोबाइल छीनकर फरार होते दोनों स्नेचरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
जागरण संवाददाता, जालंधर। बीते रविवार शाम बस्ती शेख इलाके में श्रमिक का मोबाइल छीनकर फरार होते दो स्नैचरों को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। सोमवार को पुलिस ने दोनों ही युवकों के खिलाफ पीड़ित सोनू पुत्र सेवक राम निवासी काला सिंघा रोड की शिकायत पर केस दर्ज कर उनका एक दिन का रिमांड हासिल किया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दानिशमंदा इलाके के ही रहने वाले सन्नी पुत्र सुभाष चंद्र और सन्नी उर्फ दादा पुत्र बालकिशन के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवकों को रिमांड पर लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आरोपितों से पूछताछ में इलाके में हुई छीन झपटी की कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।

पुलिस को दी शिकायत में काला सिंघा निवासी सोनू ने बताया था कि वह रविवार देर शाम काम से वापस लौट रहा था इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पीड़ित सोनू के बयानों पर केस दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी है। पुलिस की शुरूआती पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों ही युवक नशे के आदी हैं। जो नशे की पूर्ति के लिए छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

ये भी पढ़ेंः Powercom Employees Protest: मैनेजमेंट व स्टाफ की लड़ाई में पिस रहे उपभोक्ता, बिल जमा नहीं होने से सताया जुर्माने का डर

ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Priceः और सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई कमी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।