Jalandhar Rains: भारी बारिश से जालंधर शहर पानी-पानी, कई इलाकों में जलभराव; नेशनल हाईवे पर 3 किलोमीटर लंबा जाम
Jalandhar Heavy Rainfall News जालंधर शहर में रविवार को जमकर बारिश हुई। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव हो गया। शाम तक पूरा शहर ही पानी-पानी नजर आने लगा। नेशनल हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जलभराव की वजह से आवाजाही भी प्रभावित रही। वहीं लम्मा पिंड चौक रामामंडी दकोहा के पास जलभराव ने परेशान किया।
By Jagjit SinghEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:21 PM (IST)
जालंधर, जागरण संवाददाता। Jalandhar Heavy Rain रविवार सुबह से बारिश रुक-रुक कर जारी है। बारिश के चलते शहर जलथल हो गया है। सुबह 10 बजे के लगभग करीब पौना घंटा तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के सभी प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए। वर्षा दिन भर जारी रहने से लोगों को उमस से राहत तो मिली है। लेकिन जलभराव की वजह से आवाजाही भी प्रभावित रही।
खराब सड़कों के कारण कई जगह लोग पानी में गिरे तो वाहन भी गड्ढों में फंस गए। शहर के कई इलाकों में सड़कों की हालत खराब है और खुदाई की वजह से सड़कों पर दलदल जैसे हालात बने रहे। नेशनल हाईवे पर भी कई जगह जलभराव की स्थिति बनी रही। खासतौर पर सर्विस लेन पर पानी भरने से वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया।
जलभराव से बढ़ी परेशानी
लम्मा पिंड चौक, रामामंडी, दकोहा के पास जलभराव ने परेशान किया। दकोहा के पास नए फ्लाईओवर के निर्माण से पहले ही ट्रैफिक फंसा रहता है और वर्षा के कारण जलभराव होने से परेशानी बढ़ गई। यहां पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया और वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़े।
ये भी पढ़ें- Punjab News: 'पुरानी एपीएमसी को लागू करें, नहीं तो करेंगे संघर्ष'; आढ़तियों ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।