Jalandhar City Station का हुआ कायाकल्प, PM मोदी ने वर्चुअली दी बड़ी सौगात; राज्यपाल बनवारी लाल भी रहे मौजूद
Jalandhar City Station पंजाब के जालंधर को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने वर्चुअली 219 करोड़ की लागत में इस स्टेशन का पुनर्विकास किया। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल भी शामिल रहे। मुख्य गेट पर पांच मंजिला इमारत बनाई जाएगी जबकि सेकंड एंट्री गेट पर तीन मंजिला इमारत होगी। इनमें 22 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर व सीढ़ियां शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो गया है। पीएम मोदी ने वर्चुअली 219 करोड़ की लागत में इस स्टेशन का पुनर्विकास किया। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल भी शामिल रहे। सिटी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के गवर्नर के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी शामिल हैं।
बता दें जालंधर स्टेशन का करीब 219 करोड़ की लागत के साथ 30 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। मुख्य गेट पर पांच मंजिला इमारत बनाई जाएगी जबकि सेकंड एंट्री गेट पर तीन मंजिला इमारत होगी। इनमें 22 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर व सीढ़ियां शामिल हैं। बैटरी वाली गाड़ियां भी यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी।
राज्यपाल ने जनता को किया संबोधित
राज्यपाल पुरोहित ने यहां जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर विकास की गंगा का विकास हो रहा है। पीएम मोदी के द्वारा 554 रेलवे स्टेशनों और 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण हो रहा है। 4933 करोड़ बजट पास हुआ है। वहीं 23810 रेलवे के प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इसमें पंजाब के 30 रेलवे स्टेशन विकसित होंगे। वर्ल्ड के स्टेशन से जालंधर स्टेशन मैं कोई भी कमी नहीं रहेगी। वंदे भारत ट्रेन के चलने के साथ ही हमारी मूवमेंट में तेज हो गई है। पहले एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में काफी समय लगता था। अब विकास की गंगा ऐसी बह रही है कि सफर और सुविधाओं ने सब कुछ आसान कर दिया है।राज्यपाल ने अपना अनुभव किया साझा
राज्यपाल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब मैं 8 साल का था तो गांव में पहली बार रेलगाड़ी आई थी राजस्थान में ग्रैंडफादर के साथ ट्रेन में पहली बार बैठा था और वह भी पहली बार बैठे क्योंकि पहली बार ही ट्रेन चली थी। हम सेकंड क्लास में बैठे थे और टिकट थर्ड क्लास की थी। तब पता चला था कि सेकंड क्लास और थर्ड क्लास का अंतर क्या है। मगर तब का दौर और था और अब हालातों में कई सुधार आ चुके हैं क्योंकि पीएम मोदी बुलेट ट्रेन लेकर आए हैं।
पंजाब के लोगों जैसा कोई नहीं: राज्यपाल
राज्यपाल ने आगे कहा कि पंजाब के जैसे लोग कहीं नहीं है, मैं कई राज्यों का गवर्नर रहा हूं मगर यहां के बड़े दिल के लोग कहीं और नहीं देखें हैं। प्रधानमंत्री किसानों के लिए सब कुछ करेंगे क्योंकि उन्हें पता है पंजाब की अहमियत पंजाब के किसानों की अहमियत क्या है। तभी तो यहां के सभी गोदाम भरे हुए हैं और हम एक्सपोर्ट भी करते हैं। किसान किसी प्रकार की अपने मन में शंका न रखें।आने वाले समय में पंजाब में होगा बेहतर विकास: बनवारी लाल
राज्यपाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में हुई तरक्की के देरी के कारण सभी को पता है क्योंकि जो भी पहले प्रधानमंत्री रहे हैं। विकास कार्य का अगर ₹1 भी लगता था तो गरीब की झोपड़ी में पहुंचे वह 15 पैसे ही रह जाता था। भ्रष्टाचार अगर खत्म हो जाएगा तो देश बढ़कर विकास करेगा। प्रधानमंत्री जी मेरी बात नहीं टालते हैं मैं ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य पंजाब में लेकर आऊंगा।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में खुलेगा सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय, अनुराग ठाकुर बोले- फिल्म जगत को पायरेसी मुक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।