Move to Jagran APP

बड़ा फैसला : अब मकसूदां के साथ ही प्रतापपुरा में भी लगेगी सब्जी मंडी

डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि प्रतापपुरा मंडी में कारोबार करने के लिए कारोबारियों को अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे। यहां कारोबारियों को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 04 May 2020 09:12 AM (IST)
बड़ा फैसला : अब मकसूदां के साथ ही प्रतापपुरा में भी लगेगी सब्जी मंडी
जालंधर, जेएनएन। मकसूदां सब्जी मंडी में तमाम प्रयासों के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रयास करनेे के बावजूद जिला प्रशासन ने अब इसे दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया है। इसके तहत अब मकसूदां मंडी के साथ ही प्रतापपुरा में भी मंडी लगाई जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन ने इस मंडी को आबाद करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू के बीच जिला प्रशासन ने लोगों को सब्जी की होम डिलीवरी देने का दावा किया था। इसके तहत तमाम मंडियां बंद करके केवल मकसूदां स्थित थोक सब्जी मंडी को ही खोलने की इजाजत थी। इस कारण मंडी में रोजाना उमड़ रही भारी भीड़ प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई। इसके लिए प्रशासन ने सख्ती करते हुए पहले पांच आढ़तियों के लाइसेंस रद किए व फिर मंडी में 77 पॉइंट बनाकर इसके दायरे में ही काम करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी बात ना बनती देख, जिला प्रशासन ने रिटेल विक्रेताओं के लिए लाल तथा हरे रंग के पास जारी कर दिए। इसके बावजूद भीड़ कम होती ना देख आखिरकार जिला प्रशासन ने अब मंडी को दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया है। जिसके तहत प्रतापपुरा अनाज मंडी को सब्जी मंडी में परिवर्तित किया जाएगा।

आढ़तियों को जबरन शिफ्ट नहीं किया जाएगा

इस बारे में डीसी वरिंदर शर्मा बताते हैं कि मकसूदां सब्जी मंडी के आढ़तियों को प्रतापपुरा मंडी में शिफ्ट होने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा। लिहाजा वह अपनी मर्जी से प्रतापपुरा में जाकर कारोबार कर सकते हैं।

अस्थाई लाइसेंस जारी होंगे

नए आदेश जारी करते हुए डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि प्रतापपुरा मंडी में कारोबार करने के लिए कारोबारियों को अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे। यह लाइसेंस जिला मंडी बोर्ड द्वारा जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतापपुरा मंडी में कारोबारियों को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।