Move to Jagran APP

जालंधर के फ्लाईओवर दे रहे हादसे को दावत,किसी में आए क्रैक तो कहीं बाहर निकली एक्सपेंशन ज्वाइंट की कंक्रीट

जालंधर में फ्लाईओवर के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही निकट भविष्य में भारी परेशानी की वजह बन सकती है। बस स्टैंड के आगे फ्लाईओवर की सड़क एक तरफ से क्रैक होकर बैठने लगी है। खासला कालेज के सामने फ्लाईओवर पर एक्सपेंशन ज्वाइंट की कंक्रीट फिर निकल गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 11:43 AM (IST)
Hero Image
खालसा कालेज के सामने फ्लाईओवर पर एक्सपेंशन ज्वाइंट की कंक्रीट फिर निकल गई है।
मनुपाल शर्मा, जालंधर। महानगर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल के आगे उतरने वाले फ्लाईओवर के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही निकट भविष्य में भारी परेशानी की वजह बन सकती है। बस स्टैंड के आगे उतरने वाले फ्लाईओवर की सड़क एक तरफ से क्रैक होकर बैठने लगी है। बावजूद इसके रिपेयर की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

महानगर के बस स्टैंड में रोजाना लगभग 2200 बसों का आवागमन होता है। इनमें से लगभग 1700 बसें इसी फ्लाईओवर से उतर कर नीचे आती हैं। इसके अलावा गुजरात की तरफ जाने वाले भारी-भरकम ट्रक, तेल ले जाने वाले टैंकर और एलपीजी ले जाने वाले वाहन भी इसी फ्लाईओवर से आवागमन करते हैं। इसके अलावा कई यात्री भी इस फ्लाईओवर के साथ पैदल चलने के लिए बनाई गई पटरी से उतरते हैं, लेकिन पैदल चलने के लिए बनाई गई पटरी की टाइलें भी उखड़ गई है।

जालंधर के बस स्टैंड के आगे के फ्लाईओवर की सड़क पर आई दरार।

भारी पड़ी थी संविधान चौक पर लापरवाही

इससे पहले लायलपुर खालसा कालेज के बिल्कुल ठीक सामने इसी फ्लाईओवर का एक्सपेंशन ज्वाइंट भी कई बार हिल चुका है। कुछ समय पहले ही एक्सपेंशन ज्वाइंट में कंक्रीट भरने का कार्य कई दिन चला था। इस वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित होता रहा और वाहनों की लंबी कतारें भी लगती रही। अब एक बार फिर से वहां से कंक्रीट बाहर निकल गई है। इससे पहले संविधान चौक में ऐसी लापरवाही भारी पड़ी थी और लंबे समय तक रिपेयर के लिए ट्रैफिक बंद रखना पड़ा था।

मेयर जगदीश राजा बोले- जल्द करवाएंगे जरूरी मरम्मत

इस बारे में नगर निगम के मेयर जगदीश राजा ने कहा कि अति शीघ्र पूरे फ्लाईओवर की एक्सपेंशन के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जहां-जहां रिपेयर की जरूरत होगी, उसे तुरंत करवाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।