Jalandhar Gangsters Arrest: भोगपुर की जिस कोठी में 7 दिन से छिपे थे गैंगस्टर, वह रिटायर्ड डीआइजी की निकली
पाकिस्तान समर्थक खालिस्तानी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर से आतंकवादी बने कनाडा के लखबीर सिंह उर्फ लंडा से संबंधित छह गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस उनके पीछे लगी हुई थी। मंगलवार को दिल्ली और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच गैंगस्टर पकड़े गए थे।
By sukrant safariEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Wed, 02 Nov 2022 11:15 AM (IST)
संवाद सहयोगी, जालंधर। मंगलवार को भोगपुर से गिरफ्तार किए गए पांचों गैंगस्टर सात दिन से जिस कोठी में रह रहे थे, वह किसी रिटायर्ड डीआईजी की बताई जा रही है। डीआइजी ने कोठी कुछ समय पहले बेच दी थी, जिसके बाद खरीदने वाले ने आगे भी उसे बेच दिया था। कोठी पांच बार बिक चुकी है। अब कोठी का मालिक एनआरआइ है और विदेश में रह रहा है।
कोठी से मिली शराबपुलिस को सर्च के दौरान कोठी से शराब सहित अन्य एतराज योग्य सामग्री मिली। कपड़े व खाने-पीने का सामान भी मिला। तीन बाइक भी बरामद हुए। पुलिस जांच कर रही है कि कोठी आरोपितों को रहने के लिए कैसे मिली और किसने दी।
गन्ने के खेतों से पकड़े गए चार गैंगस्टरपाकिस्तान समर्थक खालिस्तानी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर से आतंकवादी बने कनाडा के लखबीर सिंह उर्फ लंडा से संबंधित छह गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस उनके पीछे लगी हुई थी। मंगलवार सुबह पांच बजे पेट्रोल पंप के पीछे बनी कोठी पर रेड की गई तो दिल्ली पुलिस दो गैंगस्टरों को पकड़ने में सफल रही जबकि बाकी चार गैंगस्टर साथ लगते गन्ने के खेतों में छिप गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जालंधर देहात पुलिस को सूचना दी और सर्च अभियान चलाया। पांच घंटे की लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने तीन और गैंगस्टरों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार होने में सफल रहा।
ये हैं पकड़े गए गैंगस्टरों के नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- संदीप उर्फ साबी, धीरपुर, करतारपुर।
- संजीव उर्फ नानू,मल्लीयां, करतारपुर।
- गुरलीन सिंह गांव खुर्दपुर आदमपुर।
- मनप्रीत निवासी घन्नूपुर काले अमृतसर।
- लवप्रीत सिंह थाना छहरटा, अमृतसर।