जालंधर को मिलेंगी 97 नई इलेक्ट्रिक बसें, ऐप के जरिए मिलेगी यात्रा से जुड़ी हर जानकारी; 220 स्टॉप भी बनेंगे
Jalandhar New Buses जालंधर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के लिए एक ऐप विकसित की जाएगी जो लोगों को हर बस की रीयल-टाइम लोकेशन की जानकारी प्रदान करेगी। इससे यात्री बस स्टॉप पहुंचने के लिए अपना शेड्यूल तय कर सकेंगे और ऐप पर सभी रूट का मैप भी उपलब्ध होगा। यह ऐप और बस सेवा इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी जुड़ी होगी।
जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के लिए ऐप भी डेवलप की जाएगी। लोगों को इस ऐप के जरिये हर बस की रीयल टाइम लोकेशन पता चलती रहेगी।
ऐप बताएगी कि कौन-सी बस किस बस स्टॉप पर कब पहुंचेगी। बस की रीयल टाइम लोकेशन पता होने से यात्री बस स्टॉप पहुंचने के लिए अपना शेड्यूल तय कर सकेंगे।ऐप पर सभी रूट का मैप रहेगा। यही नहीं ऐप और बस सर्विस को इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा जाएगा। इससे कंट्रोल रूम में हर बस की जानकारी रहेगी और कहीं कोई मुश्किल आती है तो तुरंत सहायता उपलब्ध करवाना, रूट डायवर्ट करना आसान रहेगा। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत 220 बस स्टॉप भी बनाए जाने हैं।
विभिन्न कंपनियों से हो सकता है करार
प्रत्येक बस स्टॉप पर करीब एक लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है। बस स्टॉप निर्माण के लिए विभिन्न कंपनियों से करार किया जा सकता है। इसके बदले कंपनियां बस स्टॉप पर अपना विज्ञापन लगा सकेंगी। यह योजना अभी फाइनल नहीं हुई है। बस स्टॉप के निर्माण के लिए केंद्र फंड नहीं दे रहा है, इसलिए फंड का इंतजाम स्थानीय स्तर पर ही करना होगा।शहर में कई सालों से बस सर्विस बंद है। शहर में लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट देने के लिए यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बस सर्विस के लिए रूट फाइनल हो चुके हैं और इन रूटों पर दिक्कतों को दूर करने के लिए निगम का जोर लगाना होगा।
यह भी पढ़ें- पंजाब वासियों को नया तोहफा, CM मान ने 32.78 करोड़ की लागत से भगवान वाल्मीकि पैनोरमा का किया उदघाटनयहीं नहीं सिटी बस सर्विस बंद होने का बड़ा कारण बनी ऑटो यूनियनों को भी संभालना होगा। अब ऑटो के साथ ही शहर में बड़ी गिनती में ई-रिक्शा भी चल पड़े हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।