Move to Jagran APP

Jalandhar Preet Nagar Murder: गुरमीत ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था, बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर मार डाला

दुकान मालिक गुरमीत सिंह उर्फ टिंकू ने जान बचाने के लिए खुद को दुकान की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में बंद कर लिया था। बेखौफ बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें गोलियों से भून डाला। हत्या के बाद दुकान के बाहर बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायर भी किए।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Sun, 07 Mar 2021 11:55 AM (IST)
Hero Image
जालंधर में गुरमीत सिंह उर्फ टिंकू की गोलियां मार हत्या कर दी गई है। (जागरण)
जालंधर, जेएनएन। सोढल रोड स्थित प्रीत नगर में शनिवार को दुकान मालिक गुरमीत सिंह उर्फ टिंकू ने जान बचाने के लिए खुद को दुकान की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में बंद कर लिया था। बेखौफ बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें गोलियों से भून डाला। हत्या के बाद दुकान के बाहर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायर भी किए। इसके बाद कार में बैठकर इंडस्टियल एरिया की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने मौके पर 15 राउंड फायरिंग की थी। मामले में पुलिस ने पुनीत, लल्ली सहित तीन अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्याकांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

गुरमीत को अपनी पिस्टल उठाने तक का मौका नहीं मिला

डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक गुरमीत उर्फ टिंकू का करीब दो महीने पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद टिंकू पर इन बदमाशों ने हमला भी किया था। इसका बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के समय गुरमीत सिंह की लाइसेंसी पिस्टल उनके पास ही थी, लेकिन हमलावरों की ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण गुरमीत विरोध भी नहीं कर सके। उन्हें पिस्टल उठाने का भी मौका नहीं मिला। हत्या करने के बाद घटनास्थल से बाहर निकले बदमाशों ने ताल ठोककर कहा कि हमने अपना बदला ले लिया। जाते-जाते हमलावर हाथों में पिस्टल लहराते हुए बाहर निकले।

दस मिनट तक चलता रहा बदमाशों का तांडव

बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने घटनास्थल पर करीब 10 मिनट से ज्यादा समय तक आतंक मचाए रखा। इस दौरान ये बदमाश बीच-बीच में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी करते रहे। बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं था।

जालंधर के प्रीत नगर में हत्या करने के बाद जांघ पर हाथ मारकर बदला लेने की बात कहता हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।

लोग बोले, आरोपितों ने एक घंटे रेकी के बाद मारी गोलियां

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने आए बदमाशों को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि गुरमीत दुकान के अंदर बैठा हुआ है। इसके चलते बदमाशों ने दुकान के बाहर से ही फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। इस बात की गवाही दुकान के बाहर गेट पर लगी गोलियां भी दे रही हैं। लोगों ने बताया कि आरोपित एक घंटे से गुरमीत की रेकी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने वारदात की।

यह भी पढ़ें: केंद्र ने पंजाब सरकार के लिए खड़ी की मुश्किल, किसानों को फसलों के भुगतान के लिए कड़े किए नियम

यह भी पढ़ें: हरियाणा की छात्रा ने राकेश टिकैत को कर दिया निरुत्तर, तीखे सवाल पूछे तो छीन लिया माइक

यह भी पढ़ें: पंजाब में किसान आंदोलन की खास तैयारियां, ट्रैक्‍टर ट्रालियों को बनाया घर, सभी तर‍ह की सुविधाओं से लैस

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।