जालंधर में योगराज सिंह के खिलाफ लगे नारे, हिंदुओं पर कमेंट को लेकर हैं विवादों में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता
दो दिन पहले जालंधर में हिंदू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को शिकायत देकर योगराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। शिवसेना समाजवादी पार्टी व अन्य हिन्दू संगठनों ने एकजुट होकर श्रीराम चौक पर प्रदर्शन किया।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 01:02 PM (IST)
जालंधर, जेएनएन। किसान आंदोलन के दौरान हिंदुओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज के खिलाफ जालंधर के लोगों में गुस्सा है। बुधावार को हिंदू संगठनों ने शहर के श्री राम चौक पर उनके खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान एक्टर योगराज सिंह ने हिंदू महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक शब्दावाली का प्रयोग किया। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली है।
इस संबंध में दो दिन पहले हिंदू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को शिकायत देकर योगराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। बुधवार को शिवसेना समाजवादी पार्टी व अन्य हिन्दू संगठनों ने एकजुट होकर श्रीराम चौक पर योगराज सिंह के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
इस मौके पर शिवसेना समाजवादी पार्टी के प्रदेश चेयरमैन निंदर थापर, दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच से किशन लाल शर्मा, हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रधान मनोज नन्हा, अश्वनी बंटी, राजकुमार अरोड़ा, जरनैल सिंह, जस अलीपुरिया, शिवसेना बाल ठाकरे से प्रदेश सचिव आशीष अरोड़ा, शिवसेना हिंद से सुभाष महाजन, मुनीष बाहरी, शिवसेना पंजाब से कपिल वर्मा, शिवसेना बाल ठाकरे से रोहित जोशी, महिला विंग से उत्तर प्रमुख अर्चना जैन, पंजाब वाइस चेयरपर्सन किरण, डिस्ट्रिक्ट प्रधान परविंदर कौर, वाइस प्रधान राजरानी, सचिव रीना, वाइस प्रधान भारती ठाकुर, विजय कनौजिया, चंद्रप्रकाश, जितेंद्र टिंकू, चंद्रप्रकाश, उदय प्रकाश, वरिंदर कुमार, वरिंदर शर्मा, बब्बू यादव, जसविंदर कौर, विंडल जस्सी, सोनिया रितु आदि मौजूद थे।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।