Move to Jagran APP

इंडस्ट्री को मिले नया फोकल प्वाइंट, सस्ती बिजली व सब्सिडी

पंजाब सरकार नई इंडस्ट्रीयल पालिसी लाने जा रही है। पालिसी लाने से पहले सभी औद्योगिक शहरों में जाकर उद्योगपतियों की राय ली जा रही है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 06:53 PM (IST)
Hero Image
इंडस्ट्री को मिले नया फोकल प्वाइंट, सस्ती बिजली व सब्सिडी

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब सरकार नई इंडस्ट्रीयल पालिसी लाने जा रही है। पालिसी लाने से पहले सभी औद्योगिक शहरों में जाकर उद्योगपतियों की राय ली जा रही है। जालंधर के विभिन्न उद्यमियों की राय जानने के लिए बुधवार को स्थानीय होटल में इंडस्ट्रीज एंव कामर्स विभाग ने इंट्रेक्शन प्रोग्राम रखा।

प्रोग्राम में इंडस्ट्रीज एंड कामर्स विभाग के सचिव-कम-डायरेक्टर आईएएस सिबिन सी पहुंचे। उनको उद्यमियों ने सुझाव दिए कि जालंधर में एक नया फोकल प्वाइंट का निर्माण किया जाना चाहिए। सरकार के पास एक्सपोर्ट प्लान नहीं है। एक्सपोर्ट प्लान बनता है तो पंजाब से की एक्सपोर्ट बढ़ेगा। इंस्पेक्टर राज खत्म करने के साथ-साथ पुरानी इंडस्ट्री को सब्सिडी देने की मांग भी की। सस्ती बिजली का वादा पूरा करने के लिए भी कहा गया।

उद्यमियों ने कहा कि पांच वर्ष से दाना मंडी में एग्जीबिशन एक्सपो लगाई जा रही है। इसके लिए अलग से हाल बनाना चाहिए। फोकल प्वाइंट में लैंड इन्हांसमेंट को खत्म करना चाहिए। इंडस्ट्रीज एंड कामर्स के ज्वाइंट डायरेक्टर विश्वबंधु ने पंजाब की इंडस्ट्री के बारे में बताया कि पंजाब की हैंडटूल्स इंडस्ट्री 80 प्रतिशत उत्पाद एक्सपोर्ट करती है। अमृतसर, होशियारपुर, पटियाला व जालंधर में आरएंडडी सेंटर खोलने की योजना है। डायरेक्टर सिबन सी ने कहा कि नई इंडस्ट्री पालिसी बढि़या है। इंडस्ट्री ने जो सुझाव दिए उसमे अधिकतर इसमें शामिल किए जा चुके है। कुछ सुझाव पर काम कर जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 हजार करोड़ पुरानी सब्सिडी रुकी पड़ी थी, जिसमें दस हजार करोड़ सब्सिडी को रिलीज कर दिया गया है। सरकार-इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम करेगी। ये उद्योगपति पहुंचे

उद्यमी पवन कुमार, राजिदर कुमार जैन, संजय कुमार, अतुल कौशल, गुरजीत सिंह., अरविदर सिंह, सूबा सिंह, अरविद धूमल, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, तरणजीत सिंह, जसकिरण कौर, नरेश, मनोहर धवन, आरपी महाजन, पंकज गौतम, अजीत सिंह, अरविद बग्गा, संदीप कुमार, जेबी सिंह, पियूष सेठ, जसपाल सिंह, दिव्या वोहवा, जैन भूषण, गुरनाम सिंह, अश्वनी कुमार, रविदर, अमित सिंह, गुरचरण सिंह, विजय शर्मा, आरएस गिल, राजल शर्मा, शांत गुप्तचास गुरबाज सिंह, अजय गोस्वामी पहुंचे। ------

क्या बोले उद्यमी

सरकार हैंडटूल इंडस्ट्री को सब्सिडी देती है तो कारोबार आठ हजार करोड़ पहुंच सकता है। अभी एक्सपोर्ट तीन हजार करोड़ है। लैंड इन्हासमेंट को खत्म किया जाना चाहिए। इंडस्ट्रीयल मास्टर प्लान है तो सड़कें बेहतर होनी चाहिए।

-उद्यमी शरद अग्रवाल। ---

एक्सपोर्ट प्लान नहीं होगा तो ग्लोबल मार्केट में खड़ा होना मुश्किल होगा। नई इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी दी जानी चाहिए ताकि नए-नए उद्योग लग सकें। इंडस्ट्री को सस्ती बिजली मुहैया करवाई जानी चाहिए।

-उद्यमी नरिदर सिंह सग्गू

---

इफैक्ट्री लाइसेंस फीस प्रत्येक वर्ष पंजीकृत नहीं होनी चाहिए। प्रदूषण विभाग से कन्सेंट लेना मुश्किल है। उद्यमी पांच वर्ष के लिए अप्लाई करता है। छह महीने बाद इंडस्ट्री का कनेक्शन काटने के लिए प्रदूषण विभाग की टीम पहुंच जाती है। इसे बंद किया जाना चाहिए।

-उद्यमी गुरशरण सिंह।

---

हिमाचल राइट टू बिजनेस एक्ट लेकर आ गया है लेकिन पंजाब नहीं। इंफ्रास्ट्रक्टर के साथ-साथ नया फोकल प्वाइंट का निर्माण किया जाना चाहिए। सरकार पंचायती जमीन की खरीद इंडस्ट्री जोन तैयार कर सकती है।

-उद्यमी तुषार जैन

----

इंडस्ट्री के भीतर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की सुविधा होनी चाहिए। इंडस्ट्री स्वयं प्लांट लगाती है तो इंडस्ट्री का प्रदूषित पानी ट्रीट होगा। पानी की बचत होती। किसी दूसरे काम में प्रयोग लाया जा सकता है।

-उद्यमी शांत गुप्ता

----

इंडस्ट्रीयल रैकिग में पंजाब पिछड़ रहा है। सरकार-इंडस्ट्री मिलकर काम करें तो रैकिग को सुधारा जा सकता है। इंडस्ट्री की सब्सिडी देकर प्रोत्साहित करना समय की जरूरत है। सिगल विडो सिस्टम सिर्फ नाम का है।

-उद्यमी अश्वनी विक्टर

---- जालंधर में प्रोसेस एंड प्रोडेक्ट डवलपमेंट सेंटर तो बना है लेकिन उसका स्तर काफी कम है। इसका स्तर बढ़ाया जाना चाहिए। पुरानी इंडस्ट्री को सब्सिडी मिलनी चाहिए। कच्चा माल की कीमतें कम हों।

-उद्यमी प्राण नाथ चड्डा†ा एक्सपोर्टर को फ्रेट सब्सिडी मिलनी चाहिए। खेल उद्योग को थ्रस्ट सेक्टर में डाला जाना चाहिए। जेड सर्टिफिकेशन का सरलीकरण किया जाना चाहिए।

उद्यमी मुकुल वर्मा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।