पत्रकार से बदसलूकी पर इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रेसीडेंट नंदन बोले- तुरंत माफी मांगें कांग्रेस सांसद डिंपा
दिल्ली धरने के दौरान पंजाब के लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा के पत्रकार चंदन के साथ की गई बदसलूकी का इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (EMA) ने सख्त नोटिस लिया है। एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र नंदन ने सांसद से माफी मांगने को कहा है।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2020 12:19 PM (IST)
जालंधर, जेएनएन। दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस की ओर से किसानों के हक में दिये जा रहे धरने के दौरान पंजाब के लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा के पत्रकार चंदन के साथ की गई बदसलूकी का इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (EMA) ने सख्त नोटिस लिया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र नंदन ने सांसद के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि डिंपा की मीडिया के साथ ऐसी बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ईएमए प्रधान ने कहा कि सांसद डिंपा को इस मामले में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। नंदन ने कहा कि पत्रकार का काम सवाल करना होता है और डिंपा से भी पत्रकार चंदन ने सवाल किए थे। अगर डिंपा सवालों के जवाब नहीं देना चाहते थे, तो उन्हें टाल सकते थे। नंदन ने कहा कि मीडिया पर हमला किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि डिंपा ने अगर जल्द इस मामले में माफी नहीं मांगी तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित दिल्ली में कांग्रेस आलाकामान तक उनकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।