Move to Jagran APP

जालंधर में पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर का हत्यारे ने की आत्महत्या, पेड़ से फंदे पर लटका

जालंधर के मेहतपुर में सोमवार रात आरोपित कालू ने पत्नी दो बच्चों और सास-ससुर की पेट्रोल छिड़क आग लगा हत्या कर दी थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर ही रही थी कि सुबह पुलिस को उसका शव लटकता हुआ मिला।

By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Wed, 19 Oct 2022 10:42 AM (IST)
Hero Image
मेहतपुर में आरोपित कालू ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जिले के मेहतपुर गांव में सोमवार रात अपनी पत्नी व दो बच्चों तथा सास-ससुर को पेट्रोल छिड़ककर सोते समय जिंदा जलाकर मारने वाले कुलदीप सिंह उर्फ कालू ने खुद भी आत्महत्या कर ली है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापामारी कर रही थी। इससे पहले कि वह उसे पकड़ पाती, उसकी आत्महत्या की खबर उसे मिली। पता चला है कि आरोपित कालू ने अपने गांव में रात को पेड़ के से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर ही रही थी कि सुबह पुलिस को उसका शव लटकता हुआ मिला। 

पेट्रोल डालने के लिए लेकर आया था स्प्रे वाली कैनी

बता दें कि, कालू ने साथियों के साथ मिलकर ससुराल घर जाकर पांच लोगों को जिंदा जला दिया था। परिवार को जलाने के लिए आया कालू नशे में धुत्त था। भागते समय वह पेट्रोल वाली कैन वहीं पर छोड़ गया था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिस कैन में पेट्रोल डाल कर वो लाया था, वह खेतों में दवाई छिड़कने के काम लाई जाती है।

बच्चों को अपना नहीं रहा था कालू

एसएसपी स्वर्णजीत सिंह ने बताया कि सुरजन सिंह दिहाड़ी मजदूर थे। उन्होंने आठ साल पहले अपनी बेटी परमजीत कौर की शादी की थी। कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई। एक साल पहले सुरजन सिंह ने अपनी बेटी की दोबारा शादी गांव खुरसैदपुर के कालू से कर दी थी। शादी के कुछ समय बाद ही कालू ने अपनी पत्नी और बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। कालू बच्चों को अपना नहीं रहा था।

वह अपनी पत्नी पर बच्चों को साथ न रखने का दबाव बना रहा था। मगर परमजीत कौर बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं थी, इसलिए दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। कालू ने पत्नी और बच्चों को बहुत बेरहमी से पीटा था। इस कारण परमजीत दो बच्चों के साथ माता-पिता के घर आ गई थी।

यह भी पढ़ेंः- Punjab Crime: पति की बातों को कोरी धमकियां समझती रहीं पत्नी परमजीत, काल के गाल में समा गया पूरा परिवार

यह भी पढ़ेंः- Breaking: जालंधर के पूर्व मेयर व भाजपा नेता सुनील ज्योति को पड़ा दिल का दौरा, हिमाचल से शहर लाया जा रहा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।