Move to Jagran APP

KVS National Sports Competition: प्री क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने चंडीगढ़ को हराया, 64-38 से दी मात

KVS National Sports Competition केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी रोमांचित मैच देखने को मिला। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना व प्रतिभा का परिचय दिया। हर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल को जीत दिला रहा है।

By Kamal KishoreEdited By: DeepikaUpdated: Thu, 03 Nov 2022 02:45 PM (IST)
Hero Image
KVS National Sports Competition: केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन वाराणसी ने चंडीगढ़ को हराया। (जागरण)
संवाददाता, जालंधर। KVS National Sports Competition: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में चल रही पांच दिवसीय केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में 1100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल को जीत दिला रहा है।

वाराणसी ने चंडीगढ़ को 64-38 स्कोर से हराया

इसी कड़ी में वीरवार को खेले गए मैचों में बास्केटबाल के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी ने चंडीगढ़ को 64-38 स्कोर से हराया। चेन्नई ने पटना को 56-11 स्कोर से हराया। इसी तरह जयपुर ने गुरुग्राम को 50-10 स्कोर से हराया। वहीं मुंबई ने कोलकत्ता को 65-20 स्कोर से मात दी। हैंडबाल में लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु और रायपुर लीग मैच जीतकर ग्रुप के शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

आगरा ने भुवनेश्वर को 55-33 स्कोर से हराया

कबड्डी के नाक आउट मुकाबले में जम्मू ने लखनऊ को 40-29 स्कोर से हराया। आगरा ने भुवनेश्वर को 55-33 स्कोर से हराया। जबकि दिल्ली ने रायपुर को 55-25 स्कोर से मात दी। गुरुग्राम ने चंडीगढ़ को 66-35 स्कोर से हराया। वालीबाल में जयपुर ने रांची को 3-0 से मात दी। चेन्नई ने जबलपुर को 3-0 स्कोर से हराया।

प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम

वाराणसी ने हैदराबाद को 3-0, पटना ने दिल्ली को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। इसी मौके पर केवी चार के प्रिंसिपल करमबीर सिंह ने सभी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। खिलाड़ी खेल भावना का परिचय दे रहे हैं। आगे भी खिलाड़ियों की परफार्मेंस इसी तरह जारी रहेगी।

यह भी पढे़ंः - Guru Nanak Dev Ji Prakash Parv: जालंधर में 5 नवंबर को नगर कीर्तन, शिक्षण संस्थानों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी

यह भी पढे़ंः - Punjab Tourist Places: तीन राज्यों की सीमाओं से लगा पठानकोट घूमने के लिए बेस्ट, विजिट करना ना भूलें यह जगह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।