Jalandhar News: सुनीता खन्ना लायंस क्लब ईस्ट और जेपी चावला लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष बने
पूर्व गवर्नर परमजीत सिंह चावला ने लायंस क्लब ईस्ट की प्रधान सुनीता खन्ना सचिव टीएन लामा कोषाध्यक्ष शशि खन्ना तृप्ता वर्मा लायंस क्लब जालंधर सेंट्रल के प्रधान जेपी चावला सचिव गुरमीत मदान कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन तथा पीआरओ साहिल चावला सहित दोनों क्लबों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
By Sham Sehgal Edited By: Pankaj DwivediUpdated: Fri, 11 Nov 2022 02:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। समाज सेविका सुनीता खन्ना को लायंस क्लब जालंधर ईस्ट तथा जेपी चावला को लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों क्लबों द्वारा संयुक्त रुप से ताजपोशी समारोह 'आशीर्वाद-2022' का आयोजन आरके चावला तथा डॉ विनय धीर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें लायंस क्लब 321 डी के जिला गवर्नर दविंदर पाल सिंह अरोड़ा मुख्य अतिथि तथा पूर्व गवर्नर परमजीत सिंह चावला विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। समारोह का आगाज मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया। इंडक्शनअफसर पूर्व गवर्नर प्रिंस वर्मा ने समारोह का संचालन किया।
इसके बाद पूर्व गवर्नर परमजीत सिंह चावला ने चिरपरिचित अंदाज में लायंस क्लब ईस्ट की प्रधान सुनीता खन्ना, सचिव टीएन लामा, कोषाध्यक्ष शशि खन्ना, तृप्ता वर्मा, लायंस क्लब जालंधर सेंट्रल के प्रधान जेपी चावला, सचिव गुरमीत मदान, कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन तथा पीआरओ साहिल चावला सहित दोनों क्लबों के पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई। परमजीत सिंह चावला ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना तथा गरीब व जरूरतमंदों की मदद करना है। जिसे लायंस क्लब ईस्ट व सेंट्रल द्वारा व्यापक स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।
सुनीता खन्ना तथा जेपी चावला ने इस वर्ष पर्यावरण तथा जल संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट करने के साथ-साथ सुशिक्षित समाज के लिए भी प्रयास करने का विश्वास दिलाया। क्लब की तरफ से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से शामिल हुए पूर्व गवर्नर नवनीत सेठ, एसएल कपूर, विनोद महाजन, सुरिंदर महाजन, हरदीप सिंह खड़का, डा. मोहिंदरजीत सिंह, गुरमीत सिंह मक्कड़, जसविंदर कुमार, तरलोक भूमरा, तेजपाल सिंह संधू, गुरविंदर सिंह चावला, जीएस सिडाना, दमन चावला, रमनप्रीत, हर्षवर्धन शर्मा, सुखदेव गोयल, प्रेमदास, सुखदेव सिंह तथा अमरीक सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।