जालंधर LPU के छात्र व एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
एलपीयू के चांसलर डा. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हम सभी के लिए यह खुशी का क्षण है। नीरज देश के साथ- साथ यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर रहा है। नीरज ऐसे ही खेल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करता रहे।
By DeepikaEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 12:30 PM (IST)
कमल किशोर, जालंधर। एलपीयू के बैचलर आफ आर्ट्स के विद्यार्थी व भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। नीरज ने स्विट्जरलैंड के लुसाने डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
24 वर्षीय भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस ले लिया था। वहीं पिछले महीने संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था। लुसाने डायमंड लीग में अपने पहले प्रयास में 89.08 मीटर थ्रो के साथ शानदार वापसी की।
इस प्रतिस्पर्धा में अपना तीसरा और पांचवां प्रयास पास करने के बाद तीन वैध थ्रो (दूसरे में 85.18 और छठे में 80.04) दर्ज किए। बता दें कि, नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद एलपीयू ने ओलंपिक में पदक जीतने की खुशी में उसे 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया था। एलपीयू परिसर में उनके नाम पर एक सड़क का नाम ‘नीरज मार्ग’ के रूप में रखा गया है।
डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने कहा कि यह जीत देश के लिए काफी अहम है। मुझे लगता है कि हमें केवल दो या चार साल बाद होने वाली घटनाओं पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। डायमंड लीग मीट जैसी प्रतियोगिताएं एथलीटों के लिए अच्छे अवसर हैं।डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई
यह वास्तव में प्रमुख टूर्नामेंटों के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करता है क्योंकि विश्व स्तरीय एथलीट यहां भाग लेते हैं। इस जीत के साथ नीरज ने डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो अगले महीने ज्यूरिख में होगी। चोपड़ा ने बुडापेस्ट, हंगरी में 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है।
देश के लिए काफी अहम है यह जीतः एलपीयू चांसलरएलपीयू के चांसलर डा. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि यह खुशी का क्षण है। नीरज देश के साथ- साथ यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर रहा है। नीरज ऐसे ही खेल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करता रहे। नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट के रूप में खुद को सूचीबद्ध करके हम सभी को गौरवान्वित किया है।
यह भी पढ़ेंः- जालंधर के चार सितारा होटल में ठहरे थे सीएम मान और केजरीवाल, प्रशासन को मिला 2 लाख से अधिक का बिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।