Jalandhar Municipal Corporation में लंबित शिकायतों की सूची 2500 के पार, बिल्डिंग ब्राच में सबसे ज्यादा
पिछले दिनों कमी के बाद एक बार फिर नगर निगम में पहुंची शिकायतों की गिनती 2526 तक पहुंच गई है। इनमें से 1374 शिकायतें तो ऐसी हैं जो 3 महीने से लंबित हैं। सबसे अधिक शिकायतें बिल्डिंग ब्रांच से जुड़ी हैं।
By Jagjit SinghEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Sun, 27 Nov 2022 04:15 PM (IST)
जगजीत सिंह सुशांत, जालंधर। नगर निगम की जुड़ी शिकायतों की सूची एक बार फिर लंबी हो गई है। पिछले समय में इसमें कमी आई थी लेकिन अब इसकी गिनती 2526 तक पहुंच गई है। इनमें से 1374 शिकायतें तो ऐसी हैं जो 3 महीने से लंबित हैं और इन्हें दूर नहीं किया जा रहा है। नगर निगम को यह शिकायतें ईमेल, मैनुअल, चीफ विजिलेंस आफिसर, लोकल बाडी डायरेक्टर, सीएम ऑफिस, एम सेवा समेत अन्य माध्यमों से मिली है।
सबसे अधिक शिकायतें बिल्डिंग ब्रांच से जुड़ी हैं, जिनकी गिनती 1593 है। बिल्डिंग ब्रांच से जुड़ी शिकायतें हमेशा से ही अधिक रही हैं और इसमें कई शिकायतें निर्माण को लेकर रंजिशन भी की जाती हैं। पिछले तीन-चार महीनों में शिकायतें 2000 से कम रह गई थी लेकिन अब फिर बढ़ने लगी हैं। नगर निगम के पास स्टाफ की भी कमी है जिस वजह से शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाना मुश्किल हो रहा है।
बिल्डिंग ब्रांच, ऑपरेशन एंड मेंटिनेस डिपार्टमेंट से जुड़ी शिकायतें अधिक हैं और इन दोनों ही ब्रांच में स्टाफ की भारी कमी है। ऑपरेशन एंड मेंटिनेस डिपार्टमेंट में तो परमानेंट सुपरिटेंडिंग इंजीनियर भी नहीं है।
चार विभागों के पास कोई शिकायत नहींचार डिपार्टमेंट ऐसे भी हैं जिनके काम काज से जुुड़ी कोई शिकायत नहीं आई है। इनमें लाइसेंस ब्रांच, फायर ब्रिगेड, विज्ञापन शाखा और बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट शामिल है। निगम की शिकायत शाखा इन शिकायतों को बारीकी से मानिटर कर रही हैं।
21 नवंबर 2022 तक नगर निगम में लंबित शिकायतें
बिल्डिंग ब्रांच - 1593ओएंडएम शाखा - 532बीएंडआर - 100स्ट्रीट लाइट - 135बागवानी - 53हेल्थ ब्रांच - 89तहबाजारी - 7प्रॉपर्टी टैक्स - 5वाटर सप्लाई - 1अमला शाखा - 4अकाउंट ब्रांच - 7पिछले 4 महीनों में निपटाईं 10386 शिकायतें
नगर निगम ने पिछले 6 महीनों के दौरान साढ़े 10 हजार से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया है। सबसे अधिक शिकायतें स्ट्रीट लाइट की रहीं। 6 महीने में स्ट्रीट लाइट की 6656 शिकायतें निपटाईं गई हैं। वहीं ऑपरेशन एंड मेंटिनेस की 2572 शिकायतों का निपटारा किया। इस दौरान बिल्डिंग ब्रांच की सिर्फ 66 शिकायतें की दूर कर पाए। हेल्थ ब्रांच की 707 शिकायतें भी हल की गईं।कहां कितनी शिकायतें हल
बिल्डिंग ब्रांच - 66ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस - 2572बीएंडआर - 265स्ट्रीट लाइट्स - 6656बागवानी - 100हेल्थ ब्रांच - 707तहबाजारी - 60प्रॉपर्टी टैक्स - 132लाइसेंस ब्रांच - 2फायर ब्रिगेड - 2विज्ञापन ब्रांच - 1अमला शाख - 9बर्थ एंड डेथ - 10अकाउंट ब्रांच - 4
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।