Punjab Meritorious Schools: जालंधर में दूसरे दिन छह विद्यार्थियों ने किया रिपोर्ट, अब भी 60 सीटें खाली
जालंधर के कपूरथला रोड स्थित मेरिटोरियस स्कूल में अब भी 60 सीटें खाली पड़ी हैं। सेशन लेट हो जाने के कारण अब विद्यार्थियों का रुझान इन स्कूलों की तरफ नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि चार अक्टूबर को हुई काउंसलिंग में दस विद्यार्थी ही शामिल हुए।
By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Sat, 08 Oct 2022 01:22 PM (IST)
जासं, जालंधर। पंजाब के 10 मेरिटोरियस स्कूलों में खाली पड़ी सीटों को मुश्किल हो गया है। अंतिम दिन भी महज छह विद्यार्थियों ने ही रिपोर्ट किया था। इस वजह से कपूरथला रोड स्थित स्कूल फार मेरिटोरियस स्टूडेंट्स में अभी भी 60 सीटें खाली हैं। इससे पहले 4 अक्टूबर को हुई काउंसलिंग में दस विद्यार्थी शामिल हुए थे।
जिन विद्यार्थियों से गलती हुई, उन्हें भी मौका दियायह मौका उन विद्यार्थियों को दिया गया था, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा तो पास कर ली थी मगर परीक्षा के समय रजिस्ट्रेशन करते समय किसी न किसी प्रकार से उनकी कोई न कोई गलतियां रह गई थी। इसमें 40 फीसद तक दिव्यांग विद्यार्थियों को भी काउंसलिंग का हिस्सा बनने के लिए मौका दिया गया था। इनमें राज्य भर में बनाए गए आदर्श स्कूल, दशमेश पब्लिक स्कूलों सहित सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ओपन तौर पर काउंसलिंग की प्रक्रिया का हिस्सा बने।
लेट लतीफी के कारण दाखिला नहीं ले रहे बच्चेबता दें कि निरंतर मेरिटोरियस सोसायटी की तरफ से खाली सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया की जा रही है ताकि सभी सीटों को पूरी तरह से भरा जा सके। मगर हालात ये बने हुए हैं कि सरकारी स्कूलों में सेशन अप्रैल महीने से शुरू हो चुका है और अब मेरिटोरियस स्कूलों की तरफ से अपनी तरफ बच्चों को खींचने की तैयारी की जा रही है। इस कारण विद्यार्थियों को रुझान इन स्कूलों की तरफ नहीं है।
पंजाब में वर्तमान में 10 मेरिटोरियस स्कूलपंजाब में जालंधर के कपूरथला रोड, लुधियाना, अमृतसर, मोहाली, पटियाला, तलवाड़ा, संगरूर, गुरदासपुर, बठिंडा और फिरोजपुर में मेरिटोरियस स्कूल बने हुए हैं। काउंसलिंग का हिस्सा बने विद्यार्थियों को अब जल्द से जल्द रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग के दिन ही उन्हें रूम अलाटमेंट भी जारी कर दिए जाएंगे।यह भी पढ़ें - Karva Chauth 2022: करवाचौथ पर असमंजस खत्म, सुहागिनें 13 अक्टूबर को ही रखेंगी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।