जालंधर में बिजली बिल का बकाया लेने गए एसडीओ से मारपीट, 10 गांवों में 18 घंटे कटी रही लाइट
नकोदर के गांव चविंडा में एसडीओ दलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि कि जब उन्होंने कोल्ड स्टोर मालिक को बकाया बिल देने को कहा तो उसने दुर्व्यवहार किया और मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Sun, 02 Oct 2022 09:46 AM (IST)
संवाद सूत्र, शाहकोट (जालंधर)। थाना सदर नकोदर के गांव चविंडा में एक कोल्ड स्टोर का साढ़े 12 लाख रुपये बिजली का बिल रिकवर करने गए पंजाब राज्य पावरकाम उपमंडल मलसियां में तैनात एसडीओ दलजीत सिंह से मारपीट गई। कोल्ड स्टोर मालिक पर मारपीट का आरोप लगा है। इसके बाद चविंडा व आसपास के 10 गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिस कारण आम लोगों को 18 घंटे अंधेरे में रहना पड़ा।
एसडीओ दलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि कि जब उन्होंने कोल्ड स्टोर मालिक को बकाया बिल देने को कहा तो उसने दुर्व्यवहार किया और मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही बिजली का कनेक्शन काटने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
उधर, चविंडा में एसडीओ से हुई घटना के बाद शनिवार को मलसियां में सर्किल कपूरथला के तहत आते लगभग सभी सब डिवीजनों की जत्थेबंदियों ने इकट्ठे होकर कई घंटे रोष प्रदर्शन किया। इसमें इंजीनियर रैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शनिवार शाम को ही एक अकाली नेता ने सत्तापक्ष के विधायक के साथ मिलकर दोनों पक्षों का राजीनामा करवा दिया।
यह भी पढ़ें - पावरकाम के एसडीओ से किया दुर्व्यवाहर, एक पर मामला दर्ज
जासं, बठिंडा। जिले के गांव बंबीहा में पानी की मोटर कनेक्शन लगाने के लिए गए पावरकाम के एसडीओ के साथ गांव के व्यक्ति ने दुर्व्यवाहर किया और उनसे सरकारी फाइलें छीन ली। थाना नंदगढ़ पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीओ देहात उपमंडल गिदड़बाहा ने बताया कि बीती 28 सितंबर को वह गांव बंबीहा में पानी की मोटर का बिजली कनेक्शन लगाने के लिए अपनी टीम के साथ गए थे। इस दौरान गांव बंबीहा निवासी रंजीत सिंह बेवजह उनके साथ तकरारबाजी करने लगा और उनका बैग छीन लिया, जिसमें उसकी सरकारी फाइलें थी। आरोपित ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर उसके साथ दुर्व्यवाहर किया और सरकारी काम में विध्न डाला। जिसे कनेक्शन लगाने के लिए बिजली का मीटर घर के बाहर लगा रहे थे, जबकि आरोपित लगने नहीं दे रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।