Jalandhar Diwali Celebration: बर्ल्टन पार्क पहुंची पुलिस, लाइसेंस मिलने से पहले ही सज गईं दुकानें
जालंधर में बर्ल्टन पार्क में हर साल की तरह इस बार भी पटाखा मार्केट लगाने की तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जालंधर पुलिस ने लाइसेंस मिलने से पहले ही यहां सजी अस्थायी दुकानों की चेकिंग की। पुलिस ने कहा नियमानुसार ही बिक्री की अनुमति दी जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Wed, 19 Oct 2022 03:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। बर्ल्टन पार्क में पटाखों की अस्थाई मार्केट सजने से पहले ही बुधवार को पुलिस पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने पटाखा बेचने के लिए बनाई गई अस्थायी दुकानों के नियमों तथा प्रबंधों का जायजा लिया। हालांकि फिलहाल पटाखे बेचने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं, लिहाजा दुकानदारों ने बलटन पार्क में अस्थायी दुकानें बना ली है। यहां पर लाइसेंस हासिल किए जाने के बाद पटाखे सजाए जाएंगे।
अभी जारी नहीं किए गए लाइसेंसबता दें कि अभी तक इन दुकानों पर पटाखे बिक्री के लिए नहीं सजाए गए हैं केवल अस्थायी दुकानें बनाई गई हैं। दुकानदार लाइसेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं। यह अलग बात है कि एक ही लाइसेंस पर कई दुकानें सजा ली गई हैं।
उधर, पुलिस के पहुंचते ही लाइसेंस का इंतजार कर रहे दुकानदार भी सकते में है। इस बारे में डीसीपी ला एंड आर्डर अंकुर गुप्ता बताते हैं कि लाइसेंस जारी करने को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इसके साथ ही व्यापारियों को प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक ही पटाखों की बिक्री करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पटाखा मार्केट में समय-समय पर जांच की जाएगी।
बिना लाइसेंस पटाखा भंडारण गैरकानूनी
बिना लाइसेंस के पटाखों का भंडारण करना गैरकानूनी है। दो दिन पहले ही जालंधर पुलिस ने बर्ल्टन पार्क में दबिश देकर अजीत नगर के हरविंदर सिंह गोरा को गिरफ्तार किया था। उसने अस्थायी दुकानों पटाखों का भंडारण कर रखा था। पुलिस के मांगने पर उचित अनुमति के कागजात नहीं दिखा सका। इस कारण पुलिस ने उसका सामान जब्त करके उसे गिरफ्तार कर लिया था। बर्ल्टन पार्क के अलावा अटारी बाजार में भी दबिश दी गई थी।
लाइसेंस न जारी करने को लेकर व्यापारियों में रोषउधर, 12 अक्टूबर को पटाखों की बिक्री के लिए ड्रा निकाले जाने के सात दिन बाद भी अस्थाई लाइसेंस जारी ना किए जाने को लेकर व्यापारियों में रोष है। उनका आरोप है कि दिवाली में चंद दिन शेष बचे है, लेकिन उनको लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।