Move to Jagran APP

जालंधर पुलिस ने सुलझाया जौहल मार्केट कार स्नैचिंग केस, हथियार व वाहन के साथ एक गिरफ्तार

18 अप्रैल की शाम करीब 7.56 बजे जौहल मार्केट के पास सांझा चुल्ला से एक हुंडई क्रेटा कार बंदूक के बल पर छीन ली गई थी। मामले की पड़ताल के बाद पुलिस ने मोगा के गांव डौलेवाला निवासी रछपाल सिंह उर्फ ​​भोला को गिरफ्तार किया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Tue, 03 May 2022 04:53 PM (IST)
Hero Image
कार छीनने के आरोपित के साथ जालंधर पुलिस।
संवाद सहयोगी, जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता के रूप में मंगलवार को जौहल मार्केट में कार छीनने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह तूर ने कहा कि पुलिस ने मानवीय और वैज्ञानिक पहलुओं के साथ जांच करके मामले को ट्रेस किया। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल की शाम करीब 7.56 बजे जौहल मार्केट के पास सांझा चुल्ला से एक हुंडई क्रेटा कार बंदूक के बल पर छीन ली गई थी। इसके बाद पुलिस उपायुक्त जसकरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी-2 हरपाल सिंह रंधावा और सहायक पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह गिल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गई।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस नेसूचना के आधार पर मोगा जिले के गांव डौलेवाला निवासी रछपाल सिंह उर्फ ​​भोला को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ शाहकोट और कोट इस्से खां थाने में एनडीपीएस एक्ट और स्नैचिंग की धाराओं के तहत दो मामले पहले से ही लंबित हैं। आरोपित का भाई दयाल सिंह पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत सलाखों के पीछे है और उसकी मां बलजिंदर कौर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

दो अन्य आरोपितों की तलाश में छापामारी जारी

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपित मनजिंदर सिंह उर्फ ​​कालू और लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खू की भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से छीनी गई कार के साथ एक देसी कट्टा और पांच कारतूस भी बरामद किए गए है। वह कार छीनने के बाद मौके से फरार हो गया था।पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस मामले को सुलझाने वाली टीम को जल्द ही उचित इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त जसकिरनजीत सिंह तेजा, एसीपी गुरप्रीत सिंह गिल एवं अन्य भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।