Jalandhar News: भगवती टिंबर के मालिक के इकलौते बेटे की डेंगू से मौत, दो दिन बाद थी शादी की पहली सालगिरह
करीब 12 दिन पहले उसे बुखार हुआ था और उसे पटेल अस्पताल में दाखिल करवाया था। उसकी हालात गंभीर होने की वजह से उसे डीएमसी अस्पताल लुधियाना में ले गए थे। लीवर और किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई।
By Manoj TripathiEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Tue, 29 Nov 2022 11:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। डेंगू कमजोर पड़ने के बावजूद भी जानलेवा साबित हो रहा है। मंगलवार को शादी की पहली सालगिरह से 2 दिन पहले टिंबर कारोबारी राजीव प्रभाकर के इकलौते बेटे गीतांश की मौत लुधियाना में हो गई।हालांकि सेहत विभाग अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। इस समाचार से महानगर के टिंबर मर्चेंट ट्रेडर्स में शोक की लहर है। गीतांश का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भगवती टिंबर ट्रेडर्स एवं भवानी टिंबर ट्रेडर्स वडाला चौक के मालिक राजीव प्रभाकर के 24 साल के इकलौते बेटे गीतांश प्रभाकर की मंगलवार को डेंगू से मौत हो गई है। इससे पहले जिले में डेंगू से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।
12 दिन पहले हुआ था बुखार, लीवर और किडनी हुए फेल
गीतांश के चाचा अनूप प्रभाकर ने बताया कि करीब 12 दिन पहले उसे बुखार हुआ था और उसे पटेल अस्पताल में दाखिल करवाया था। उसकी हालात गंभीर होने की वजह से उसे डीएमसी अस्पताल लुधियाना में ले गए थे। डाक्टरों ने उसे डेंगू होने की बात कही थी। करीब 10 दिन वहां ईलाज चलने के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बीमारी के चलते उसका लीवर तथा किडनी भी फेल हो गए थे। मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
पिछले साल 1 दिसंबर को हुई थी शादी
पिछले साल 1 दिसंबर को उसकी वणिका के साथ शादी हुई थी। अगले दो दिन बाद उसकी शादी पहली सालगिरह धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही थी। वह परिवार का काफी चहेता था और कारोबार में अपने पिता का पूरा सहयोग करता था। उसके निधन की खबर सुनते ही माता गीता प्रभाकर तथा पत्नी वणिका प्रभाकर सुधबुध खो बैठी। उनकी आंखों से आंसू सूख नहीं रहे हैं और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।
गीतांश के निधन की खबर पूरे टिंबर मर्चेंट ट्रेडर्स के इलावा इलाके में फैल गई और शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। उसके परिवार में दादा योगराज प्रभाकर, दादी अरुणा प्रभाकर, चाचा संजीव प्रभाकर व अनूप प्रभाकर और चाचीयां अणु प्रभाकर व सोनम प्रभाकर के इलावा उसके चचेरे भाई-बहन शामिल हैं।अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 12 बजेगीतांश का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 12 बजे किशनपुरा श्मशानघाट में किया जाएगा। उधर डेंगू के नोडल अफसर डा. रमन गुप्ता का कहना है कि फिलहाल विभाग को डीएमसी लुधियाना से गीतांश की डेंगू से मौत होने की कोई सूचना नहीं आई है। वह मामले की जांच कर रहे हैं। बुधवार को विभाग की टीम उनके घर का दौरा कर पूरी जांच करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।