Jalandhar Sports: केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलों में हैंडबाल में चंडीगढ़ ने रांची को हराया
Jalandhar Sports 51वीं केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिलचस्प मैच देखने को मिला। खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए खेल भावना व प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान हर खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहा है।
By Kamal KishoreEdited By: DeepikaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 01:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी में शुरु हुई 51वीं केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-17 लड़के वर्ग के हैंडबाल, वालीबाल, कबड्डी व बास्केटबाल के मुकाबले करवाए गए। पांच दिन तक चलने वाले प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए खेल भावना व प्रतिभा का परिचय दिया।
देहरादून ने एर्नाकुलम को 59-42 स्कोर से हराया
प्रतियोगिता में 1178 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को खेले गए मैच में हैंडबाल पूल ए में गुवाहटी बनाम चेनन्नई का मुकाबला 17-17 स्कोर की बराबरी पर रहा। लखनऊ ने एर्नाकुलम को 12-4 स्कोर से मात दी। पूल बी में चंडीगढ़ ने रांची को 14-6 स्कोर से हराया। कबड्डी में लखनऊ ने सिलचर को 51-5 स्कोर से हराया। देहरादून ने एर्नाकुलम को 59-42 स्कोर से हराया। बास्केटबाल में जयपुर ने हैदराबाद को 55-31 स्कोर से हराया।
आने वाले दिनों में टीमों के बीच होंगे रोमांचक मैच
चंडीगढ़ ने सिलचर को 41-7 स्कोर से हराया। वालीबाल में गुरुग्राम ने चेन्न्ई को 2-1 स्कोर से हराया। जयपुर ने कोलकत्ता को 2-0 स्कोर से हराया। इस मौके केवी चार के प्रिंसिपल करमबीर सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।मुख्यातिथि डा. लखनपाल ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए एक बेहतर नागरिक बनना जरूरी है। हर खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का पूर्व विद्यार्थी रह चुका हूं। स्कूल ने हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ खेल मंच प्रदान किया है।सहायक आयुक्त जुगल किशोर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलें भी जरूरी है। खेलें जीवन का एक हिस्सा है। हर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- लुधियाना PAU के 60 साल पूरे, डायमंड जुबली मनाने की तैयारियां शुरू, देश को अनाज के क्षेत्र में बनाया आत्मनिर्भरयह भी पढ़ेंः- Smuggling In Ludhiana: 2 किलाे अफीम सहित बंगाल निवासी महिला-पुरुष गिरफ्तार, डिलीवरी पर मिलने थे 10 हजार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।