जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू, किसी भी पार्टी ने अभी तक तय नहीं किया उम्मीदवार
जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से खाली है। अब यहां 10 जुलाई को चुनाव होंगे। आज से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। लेकिन किसी भी पार्टी ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में माना जा रहा है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार यानी आज से शुरू हो जाएगी। इसके बावजूद अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। शीतल अंगुराल अब भारतीय जनता पार्टी में हैं। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में माना जा रहा है। लेकिन शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में आएंगे।
उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा हो गई और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार की तलाश में जुट गए हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है। 15 और 16 जून को साप्ताहिक अवकाश की वजह से नामांकन नहीं होगा।यह भी पढ़ें- Roopnagar News: कैथल में सिख व्यक्ति पर हुए हमले के मामले में अल्पसंख्यक आयोग का एक्शन, DGP से मांगी रिपोर्ट
संसदीय चुनाव के दौरान जालंधर वेस्ट हलके में कांग्रेस 1557 वोट से लीड लेने में कामयाब रही थी। भाजपा यहां पर दूसरे नंबर पर रही थी जबकि आम आदमी पार्टी काफी पिछड़ते हुए तीसरे नंबर पर आई थी।
उम्मीदवार तलाश करने में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे नजर आ रही है और अब तक 15 आवेदन मिल चुके हैं। जालंधर संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के साथ दो बार मीटिंग कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।