Jalandhar News: फर्जी ट्रैवल एजेंटों के हत्थे चढ़ा युवक... इटली की जगह भेजा लीबिया, दो महीने काटी जेल में सजा
जालंधर के रहने वाला एक युवक विदेश जानें के नाम पर फर्जी ट्रैवल एजेंटों के हत्थे चढ़ गया। दरअसल भोगपुर के ट्रैवल एजेंट ने गुरप्रीत नामक युवक को इटली की जगह लीबिया भेज दिया। जहां उसे पांच महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। परिवार से साढ़े आठ लाख रुपये लेने के बाद अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाते समय उसे लीबिया पुलिस ने पकड़ लिया।
By paramjit singhEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 27 Oct 2023 10:39 PM (IST)
हर्ष कुमार, जालंधर। इटली जाकर बेहतर भविष्य के सपने देखने वाला युवक फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fake Travel Agents) के हत्थे चढ़ गया। भोगपुर के ट्रैवल एजेंट ने गुरप्रीत नामक युवक को इटली की जगह लीबिया भेज दिया। जहां उसे पांच महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। परिवार से साढ़े आठ लाख रुपये लेने के बाद अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाने के लिए ले जाते समय उसे लीबिया पुलिस ने पकड़ लिया और वह दो महीने तक जेल में रहा।
बता दें कि भारत सरकार और समाज सेवक विक्रम साहनी के प्रयासों से दो महीने पहले 17 भारतीय लीबिया से लौटे थे, जिनमें भोगपुर के गांव बटनूरा निवासी गुरप्रीत भी शामिल था। पीड़ित ने जालंधर देहात के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर को शिकायत कर इंसाफ की मांग की है।
ये है मामला
गुरप्रीत ने बताया कि 15 जनवरी को उसने भोगपुर के ट्रैवल एजेंट से मुलाकात की और इटली भेजने के लिए 13 लाख रुपये में बात तय हो गई। 24 जनवरी को उसे दुबई भेजा गया और फिर दुबई से लीबिया पहुंचाया गया, जहां ट्रैवल एजेंट के लोगों ने उसे माफिया के हवाले कर दिया। माफिया ने उसे पांच महीने तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे काम करवाया जाता और मारपीट की जाती थी।ये भी पढे़ं- HC ने CBI को दिया भूमि विवाद मामले की जांच करने का आदेश, कटघड़े में घिरे सिविल जज और पंजाब पुलिसउसके घर वालों को धमका कर पैसे की मांग की गई। घरवालों ने साढ़े आठ लाख रुपये एजेंट को दिए, लेकिन फिर भी उसके साथ मारपीट का सिलसिला नहीं थमा। इसके बाद आरोपित उसे इटजी भेजने के लिए डौंकी के जरिये अवैध रूप से बार्डर पाकर करवाने ले जा रहे थे। बाकी पैसे नहीं देने के कारण आरोपित जंगल में उसे छोड़ गए और वह लीबिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद उसे दो महीने जेल काटनी पड़ी।