Janmashtami 2022: जालंधर के कई मंदिरों में कल भी मनाई जाएगी जन्माष्टमी, लगेंगे छप्पन भोग
Janmashtami 2022 चैतन्य महाप्रभु मंदिर श्री राधा माधव प्रतापबाग में 19 अगस्त को मनाई जा रही जन्माष्टमी समारोह का आगाज शाम 7 बजे से होगा। इसमें संकीर्तन मंडली द्वारा ठाकुर जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इसी तरह मंदिर को आकर्षक फूलों के साथ भव्य रूप से सजाया जाएगा।
By DeepikaEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 11:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। Janmashtami 2022: भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी शहर के कई मंदिरों में 19 अगस्त को भी मनाई जाएगी। शाम को मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित आकर्षक झांकियां सजाई जाएगी। वहीं रात 12 बजे के बाद ठाकुर जी को पंचामृत स्नान करवाने के उपरांत श्रृंगार भी किया जाएगा, जिसे लेकर मंदिरों में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
दरअसल रक्षाबंधन के बाद इस बार जन्माष्टमी मनाने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। एक तरफ पंजाब के एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी धाम श्री देवी तालाब मंदिर से 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने का आह्वान किया गया है। इसके बाद शहर के अधिकतर मंदिरों में वीरवार को ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ वृंदावन की तर्ज पर शहर के कई मंदिरों में 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। खासकर इस्कान परंपरा को मानने वाले मंदिरों में शुक्रवार को ही जन्माष्टमी मनाए जाने का फैसला हुआ है।
चैतन्य महाप्रभु मंदिर में होगा पंचामृत स्नान
चैतन्य महाप्रभु मंदिर श्री राधा माधव प्रतापबाग में 19 अगस्त को मनाई जा रही जन्माष्टमी समारोह का आगाज शाम 7 बजे से होगा। इसमें संकीर्तन मंडली द्वारा ठाकुर जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इसी तरह मंदिर को आकर्षक फूलों के साथ भव्य रूप से सजाया जाएगा। वहीं देर रात 12 बजे के बाद ठाकुर जी को पंचामृत स्नान करवाने के उपरांत श्रृंगार और छप्पन भोग लगाए जाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रवक्ता हेमंत थापर बताते हैं कि वृंदावन की तर्ज पर ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसी तरह मकसूदा स्थित श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर के अध्यक्ष महेश गुप्ता बताते हैं कि 19 अगस्त को मनाई जा रही जन्माष्टमी को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
इसी तरह श्रीकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर तथा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एसडी कालेज रोड में भी 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए सेवादार सुदेश धवन बताते हैं कि 19 अगस्त को शाम 8 बजे से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- Punjab IED Case: कुत्ते के खींचने से डिफ्यूज हुई थी एसआइ की कार में लगी आइईडी, खाने की वस्तु न होने पर वहीं छोड़ भागा लिफाफा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।