अमृतपाल के भाई हरप्रीत ने किससे खरीदा था नशा, मामले में दो नामों का हुआ खुलासा; पुलिस को बताया कहां और किसे किया सप्लाई
पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भाई हरप्रीत और उसके दोस्त लवप्रीत को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो नाम और जुड़े हैं। पुलिस ने मामले में संदीप और प्रदीप को भी गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नशा सप्लाई किया करते थे। इनसे आगे की पूछताछ जारी है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के भाई हरप्रीत और उसके साथी लवप्रीत को ड्रग्स आइस देने वाले तस्कर संदीप को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
संदीप से पूछताछ के बाद जालंधर पुलिस ने लुधियाना के रहने वाले एक और तस्कर मनीष को गिरफ्तार किया था। मनीष को पुलिस ने 18 तारीख तक के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।मनीष और संदीप से पुलिस ने 10 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की है जो उन्होंने हरप्रीत और लवप्रीत को ड्रग्स देकर ली थी। यह पैसे पहले मनीष को और फिर संदीप को ट्रांसफर हुए थे, जो हरप्रीत ने किए थे। इनमें से 8 हजार रुपये संदीप ने रखे थे जबकि 2 हजार रुपये मनीष ने रखे थे।
आरोपी संदीप से तीन दिन चली पूछताछ
संदीप से तीन दिन पूछताछ के बाद सामने आया कि उसने सिर्फ हरप्रीत और लवप्रीत को ही नहीं बल्कि और भी कई जगह पर ड्रग्स सप्लाई किए थे।ऐसे में पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उसने कहां, किसको कितनी और कब ड्रग्स सप्लाई की है। जिन लोगों के साथ उसके संपंर्क निकल रहे हैं, पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
आरोपितों के मोबाइल से भी पुलिस को काफी जानकारियां मिलने की संभावना है। जालंधर पुलिस इस मामले में जालंधर से जुड़े तार भी खंगाले में जुटी हुई है।अभी तक ड्रग तस्करी के यह सारे तार लुधियाना में जुड़ रहे हैं। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि संदीप को जेल भेजकर मनीष से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और लोगों की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस चैन को ब्रेक कर जल्द ही इस मामले में जुड़े और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।