Move to Jagran APP

LIVE Jalandhar Coronavirus News Update: जालंधर में 7 नए मामले, 131 हुई संक्रमित मरीजों की संख्‍या

Jalandhar Coronavirus News LIVE Updateजालंधर में कोरोना वायरस के सोमवार को 7 नए मामले सामने आए हैं। जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 128 तक पहुंच गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 04 May 2020 02:24 PM (IST)
LIVE Jalandhar Coronavirus News Update: जालंधर में 7 नए मामले, 131 हुई संक्रमित मरीजों की संख्‍या
जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना वायरस के सोमवार को 7 नए मामले सामने आए हैं। जालंधर जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्‍या अब 131 तक पहुंच गई है। पॉजिटिव आए नए मरीज नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। इनमें एक 50 वर्षीय महिला व अन्‍य तीन 50, 53 और 54 वर्षीय व्‍यक्ति शामिल हैं। इन लोगों को क्‍वारंटाइन सेंटर से सिविल अस्‍पताल शिफ्ट कर दिया गया है। तीन मरीज अमृतसर में एडमिट हैं।

मेयर के ओएसडी का पहला सैंपल नेगेटिव

इधर, अस्पताल में भर्ती होने के बाद मेयर के ओएसडी का पहला सैंपल नेगेटिव आया है। वहीं, कुछ दिन पहले गलती से डिस्चार्ज किए गए लाल बाजार के एक मरीज का भी पहला सैंपल नेगेटिव आया है। सेहत विभाग के अनुसार मरीज के लगातार दो सैंपल नेगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी देने पर विचार किया जा सकता है।

बस्ती दानिशमंदा और काजी मोहल्ला नए 'हॉटस्पॉट'

शहर में मिट्ठा बाजार और पुरानी सब्जी मंडी के बाद अब बस्ती दानिशमंदा और काजी मोहल्ला नए 'हॉटस्पॉट' बन गए हैं। रविवार को काजी मोहल्ला से एक और बस्ती दानिशमंदा से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इससे यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों इलाकों को सील कर दिया है। रविवार को काजी मोहल्ला के 47 साल के पुरुष को कोरोना की पुष्टि हुई थी। वह पीजीआई के मरीज के संपर्क में रहा था। वहीं बस्ती दानिशमंदा में 46 और 42 साल के पुरुष और 40 साल की महिला संक्रमित हैं। ये सभी पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाली महिला के संपर्क में आए थे। 

सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि शनिवार को 53 में से 530 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। नेगेटिव आए सैंपलों में बस्ती दानिशमंदा में संक्रमण से मृत महिला का इलाज करने वाला सूद और मन्नत अस्पताल का स्टाफ भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जो नए केस मिले हैं, वह पहसे संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।

सिविल अस्पताल से भिखारिन भागी, पुलिस वापस लाई

रिववार को सिविल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण गत दिवस पॉजिटिव मिली गीता मंदिर के बाहर बैठने वाली भिखारिन वहां से भाग निकली। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। बाद में थाना पांच के प्रभारी रविंदर सिंह के प्रयास से उसे बस्ती दानिशमंदा के चंडीगढ़ मोहल्ले से ढूंढ़ निकाला और सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। सेहत विभाग की टीम ने कुछ दिन पहले गीता मंदिर के पुजारियों के सैंपल लिए थे। उसी समय कुछ लोगों के कहने पर बाहर भीख मांग रही इस महिला का सैंपल लिया गया था जो बाद में पॉजिटिव आया। 

कोरोना मीटर

सोमवार को आए नए मामले -7

रविवार को नए पॉजिटिव मामले- 4

अब तक कुल मौतें - 4

स्वस्थ हुए - 8

कुल पॉजिटिव मरीज - 131

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।