Move to Jagran APP

जालंधर में एलकेसी टीसी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस, छात्राओं को बांटी स्टेशनरी किट

एलकेसी टीसी स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाकर छात्राओं को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। इस दौरान छात्राओं को स्टेशनरी किट बांटी गई। कार्यक्रम की संयोजक डा. रूपिंदर और अंतरप्रीत कौर थी। कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साह देखने लायक था।

By Ankit SharmaEdited By: DeepikaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 10:27 AM (IST)
Hero Image
महावीर जैन पब्लिक स्कूल की छात्राएं। (जागरण)
जागरण संवाददाता, जालंधर। एलकेसी टीसी स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। एलकेसी टीसी के स्कूल आफ मैनेजमेंट ने डोनेशन ड्राइव का आयोजन करके अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। इसके तहत महावीर जैन पब्लिक स्कूल की छात्राओं को स्टेशनरी किट बांटने की पहल की गई। ताकि किशोरियों के महत्व, शक्ति और क्षमता को स्वीकार करने के लिए उन्हें और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके।

सुखबीर सिंह चट्ठा ने की मैनेजमेंट विभाग की सराहना

विश्व स्तर पर बेटियों के प्रति सभी प्रकार के अन्याय और घृणा को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम की संयोजक डा. रूपिंदर और अंतरप्रीत कौर थी। इस दौरान अकादमिक मामलों के निदेशक सुखबीर सिंह चट्ठा ने मैनेजमेंट विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल निश्चित रूप से हमारे समाज में लड़कियों के लिंग आधारित भेदभाव के बारे में जागरुकता फैलाएगी। इसके साथ ही लड़कियों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाएगी।

एलकेसी टीसी के निदेशक डा एसके सूद, अकादमिक मामलों के ही उपनिदेशक डा आरएस दयोल और मैनेजमेंट विभाग के एचओडी डा. इंद्रपाल सिंह ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करने की जरूरत है कि उन्हें अपनी क्षमता का एहसास करने का हर अवसर मिले। हमें बालिकाओं का उत्सव मनाना, उनकी रक्षा करना और उन्हें शिक्षित कर सशक्त बनाना है।

उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को सशक्त बनाकर हम उनके समुदायों को सशक्त बनाते हैं। जिसका अर्थ है राष्ट्र को सशक्त बनाना। इसी उद्देश्य को मुख्य रखते ही यह आयोजन किया गया, ताकि सभी की भावना ऐसे कार्यों की तरफ से आगे बढ़े। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से सभी की सोच भी बदले।

यह भी पढ़ेंः- TarnTaran Murder: गैंगस्टर लखबीर लंडा ने ली गुरजंट सिंह की हत्या की जिम्मेदारी, बोला- किसी को नहीं छोड़ेंगे

यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Weather Update: शहर में आज से आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, चलेंगी ठंडी हवाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।