विपरीत परिस्थितियों में मानवता की सेवा करके निभाई जिम्मेदारी
राकेश शर्मा ने लाकडाउन में जरूरतमंदों की मदद की।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 15 Oct 2020 05:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता जालंधर : लायंस क्लब पूजा के पूर्व अध्यक्ष तथा एसोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच मानवता की सेवा की मिसाल कायम की। जिस दौर में लोग घर में दुबक चुके थे, उस समय राकेश शर्मा रोजाना सेवा की जिम्मेदारी निभाने सड़कों पर उतरते रहे। यह दौर करीब दो माह तक जारी रहा। जिसमें राकेश शर्मा ने रोजाना गरीब परिवारों के लिए खाना व दवाइया वितरित की।
राकेश बताते हैं कि लायंस क्लब, एसोसिएशन आफ अलायंस क्लब सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा मिली। इस संस्थाओं के बैनर तले जब भी जरूरतमंदों को सामान वितरित करने का अवसर मिलता तो वहा का दृश्य देखकर मन में इस सेवा करने को निरंतर करने की प्रेरित मिली। लाकडाउन के चलते तमाम तरह के कारोबार बंद हो चुके थे। लोग घरों में मनोरंजन करके समय व्यतीत करते रहे। लेकिन, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जुड़े होने के चलते मनोरंजन की जगह लोगों की सेवा करके लाकडाउन के दिन गुजारे। राकेश के मुताबिक उस दौर में कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। जिसमें राशन की उपलब्धता से लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने में पेश आने वाली दिक्कतों ने भी हौसला पस्त नहीं होने दिया। इसके अलावा पारिवारिक सदस्यों ने भी उन्हें घर से बाहर जाने से रोकने की बजाय इसके लिए प्रोत्साहित किया। गर्म पानी व रसदार फलों से खुद को रखा सुरक्षित कोरोना संक्रमण से खुद को बचाए रखने के लिए निरंतर गर्म पानी व रसदार फलों का सेवन करते रहे। इसके अलावा विटामिन-सी की गोलिया, गिलोय, कम नमक, चीनी व मसालों का सेवन करने के साथ रोजाना दो टाइम भाप लेते रहे। जिससे खुद को संक्रमण से बचाए रखा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।