Ludhiana Gas Leak: न्याय के इंतजार में पथराई आंखें, महीनों बाद बनी नई कमेटी; हादसे में 11 लोगों की गई थी जान
Ludhiana Gas Leak ग्यासपुरा गैस रिसाव कांड में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अब जांच के लिए नई कमेटी का गठन किया है। आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दो मई को एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी को जांच रिपोर्ट पेश करने के साथ ही डीसी लुधियाना को पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए थे।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। ग्यासपुरा गैस रिसाव कांड में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अब जांच के लिए नई कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में संयुक्त सचिव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव और आइआइटी दिल्ली से एक प्रोफेसर को शामिल किया गया है।
पांच जनवरी तक पेश करनी होगी रिपोर्ट
प्रोफेसर का नाम डायरेक्टर आइआइटी दिल्ली की ओर से दिया जाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव नोडल एजेंसी के तौर पर काम करेंगे और कमेटी के बीच सामजस्य स्थापित करने की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी। कमेटी दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद अगले साल पांच जनवरी तक अपनी रिपोर्ट एनजीटी के सामने पेश करेगी।
एनजीटी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 अप्रैल, 2023 को लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में सीवरेज से निकली गैस के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी। आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दो मई को एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी को जांच रिपोर्ट पेश करने के साथ ही डीसी लुधियाना को पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें- Nithari Kand: 17 साल में बिखर गया सुरेंद्र कोली का परिवार, ढाल बनी रहने वाली पत्नी ने भी छोड़ा
एनजीटी के सामने पेश की गई रिपोर्ट में कुछ साफ नहीं है। आखिरकार इतनी मात्रा में गैस कहां से बनी। हादसे को लेकर जांच अधिकारियों की रिपोर्ट में भी विरोधाभास है। एनजीटी का कहना है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के पीछे कारण जानना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की संभावना को कम किया जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।