मध्य प्रदेश की टीचर युवती को पाकिस्तानी युवक से हुआ प्यार, पाक जाने की थी तैयारी, अटारी बार्डर पर पकड़ी गई
मध्य प्रदेश की 21 वर्षीय युवती की पाकिस्तान के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदली तो युवती ने पाकिस्तान का वीजा प्राप्त किया। युवती पाकिस्तान जा रही थी लेकिन उसे अटारी बार्डर पर पकड़ लिया गया।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 08:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। कहते हैं प्रेम अंधा होता है। न यह जाति की सीमा देखता है और न देश की।पाकिस्तानी युवक के प्रेम जाल में फंसी मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती फिजा अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा से पाकिस्तान जाने की कोशिश में पकड़ी गई। वह निजी स्कूल में अध्यापिका है।
फिजा ने पासपोर्ट बनवाया, पाकिस्तान का 30 दिन का वीजा जारी करवाया और घर से पैसे लेकर निकल गई। हालांकि, युवती के नाम पर पहले से ही लुक आउट सर्कुलर जारी हो चुका था, जिससे अटारी सीमा पर कस्टम अधिकारियों व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसे रोक लिया। युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घरिंडा थाने की के एसएचओ कर्मपाल सिंह के अनुसार फिजा को रीवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इसी बीच पुलिस ने शाम सात बजे फिजा को एसडीएम-टू हरप्रीत सिंह के समक्ष पेश किया। एसडीएम से मंजूरी मिलने के बाद रीवा पुलिस फिजा को लेकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई।
फिजा ने बताया कि उसकी पहचान एक साल पहले पाकिस्तान स्थित कराची के रहने वाले युवक दिलशाद से इंटरनेट मीडिया के जरिये हुई थी। दोनों दिन रात एक-दूसरे से चैटिंग करते और वीडियो काल पर भी बात होती थी।
दिलशाद ने युवती को इस कदर अपने प्यार में उलझाया कि वह सब कुछ छोडऩे को तैयार हुई। वह 14 जून को घर से निकल गई। अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट व कुछ नकदी साथ ले गई थी।
स्वजनों ने काफी तलाश की, पर जब वह नहीं मिली तो रीवा स्थित थाना कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। पासपोर्ट ले जाने की वजह से स्वजनों को यह आशंका थी कि कहीं वह विदेश न चली जाए, इसलिए उसका लुक आउट सर्कुलर जारी करवा दिया गया।
स्वजनों को यह भी मालूम था कि वह पाकिस्तान में दिलशाद नामक युवक के प्रेमपाश में है। इसी युवक के सहयोग से उसने पाकिस्तान का 30 दिन का वीजा भी जारी करवाया।अटारी सीमा के रास्ते यह युवती पाकिस्तान जाने की कोशिश में थी। उसके पास वीजा व पासपोर्ट सहित सभी दस्तावेज थे, पर लुक आउट सर्कुलर जारी होने की वजह से कस्टम क्लीयरेंस नहीं किया गया। कस्टम व बीएसएफ ने उसे अटारी सीमा पर रोका और फिर पूछताछ की। पूछताछ में उसने माना कि वह दिलशाद से मिलने जा रही है। कस्टम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
फिजा ने मार्च में पासपोर्ट बनवाया था। इस बारे में स्वजनों को बाद में जानकारी मिली। युवती के गायब होने पर पुलिस जांच में जुटी तो जानकारी मिली कि दो दिन पूर्व ही उसने पाकिस्तान का वीजा प्राप्त किया था। पड़ोसी मुल्क से जुड़े इस मामले को रीवा पुलिस ने बड़ी ही संजीदगी से लिया और युवती की तलाश में जुट गई।
यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder: मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने बिश्नोई को बोला, ज्ञानी का काम हो गया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।