श्री महालक्ष्मी मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस पर भजन गायन
श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में सालाना मूर्ति स्थापना दिवस समारोह करवाया गया
By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 06:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में शुक्रवार को सालाना मूर्ति स्थापना दिवस समारोह करवाया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान पंडित दर्शन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह का आगाज पंचामृत व वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। डा. करुणा सागर एंग्रीश ने सभी प्रतिमाओं का अभिषेक किया। इस उपरांत आयोजित किए गए हवन में सभी ने आहुतियां दी। पंडित राजेश शास्त्री व पंडित विशाल शास्त्री ने सर्वप्रथम गणेश पूजन, ओमकार पूजन, नवग्रह पूजन व कलश पूजन किया। मां की पावन ज्योति ट्रस्टी डा. करुणा सागर एंग्रीश, ट्रस्टी रविदर खुराना, ट्रस्टी लतिका एंग्रीश, राहुल बाहरी, वरिष्ठ आढ़ती महेश मखीजा व एसके रामपाल ने प्रज्ज्वलित की।
इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधायक राजिंदर बेरी व दीनदयाल शास्त्री को मां की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। भजन सम्राट नरिदर चंचल के शिष्य आकाश वर्मा एंड पार्टी के सदस्यों ने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर दविदर वर्मा, राजेश जिंदल, अरविद देव, अविनाश सराफ, संजीव शर्मा, हर्षित एंग्रीश, जागृत एंग्रीश, सुनीता भारद्वाज, पिंकी नारंग, निशा टंडन, सुषमा जुनेजा, निशा रहेला, पिकी कत्याल, कुलवंत, आशा सैनी, नरेश शर्मा, आशा जुनेजा, अनु कपूर, मितिका कपूर, सतीश गुप्ता, नीलम रानी, नीलम शर्मा, नीना खन्ना, निर्मल मल्होत्रा, नीना भाटिया व अन्य उपस्थित थे। जन मानस सेवा संगठन से धर्मपाल पाली, बलविदर उप्पल, राजिदर भारद्वाज सहित सदस्य मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।