Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jalandhar News: गुरु रविदास महाराज शोभायात्रा के चलते कई सड़कें रहेंगी बंद, पढ़ लीजिए पूरा रूट डायवर्जन

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। ये शोभायात्रा 10 बजे सुबह बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम से शुरू होगी। इसके चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर रखा है। इसके चलते सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जालंधर से कपूरथला जाने वाले मार्ग पर निकलने से पहले इस खबर को पढ़ लें।

By Harsh Kumar Edited By: Deepak Saxena Updated: Thu, 22 Feb 2024 09:40 PM (IST)
Hero Image
गुरु रविदास महाराज शोभायात्रा के चलते कई सड़कें रहेंगी बंद।

संवाद सहयोगी, जालंधर। शहर में श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम में जोड़ मेला 22 से 25 फरवरी तक मनाया जा रहा है। शुक्रवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम से शुरू होकर श्री गुरु रविदास चौक, डॉ अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक), मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस गुरु रविदास चौक के रास्ते सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। जालंधर पुलिस ने शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा का रूट प्लान जारी किया गया है।

इन स्थानों से रूट रहेंगे डायवर्ट

प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों, अर्बन अस्टेट फेज-2 टी प्वाइंट, श्री गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, बूटा पिंड मोड़ नजदीक चारामंडी, मैंनब्रो चौक, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले की चक्की), माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉक्टर आंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, मोड़ रेड क्रास भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, एपीजी कॉलेज के सामने, कपूरथला चौक, फुटबाल चौक, सिक्का चौक परुथी अस्पताल, ऊधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माई हीरा गेट, टांडा रोड रेलवे फाटक, अड्डा होशियारपुर, दमोरिया इकहरी पुली मोड़, प्रताप बाग के सामने, टी प्वाइंट फगवाड़ा गेट, शास्त्री चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, स्काई लार्क चौक, पीएनबी चौक, मोड़ फ्रैंडज सिनेमा, मोहल्ला मक्खदूमपुरा, फूलां वाला चौक, ज्योति चौक, नाम सिनेमा के सामने, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, जेल चौक, मोड़ लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, टी प्वाइंट बस्ती पीरदात, वाई प्वाइंट ईवनिंग कॉलेज, टी प्वाइंट अशोक नगर, गुरुद्वारा आदर्श नगर चौक, सेंट सोल्जर कालेज 120 फीट रोड, थाना बस्ती बावा खेल के पीछे वाली गली, सिंह सभा गुरुद्वारा बस्ती गुजां, आदर्श नगर चौक।

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: किसान नेताओं व युवाओं में मतभेद, लौटने लगे प्रदर्शनकारी; दिल्ली कूच टालने से बने दो गुट

जालंधर से कपूरथला वाले वाहन करें इस रूट का प्रयोग

इसके अलावा शोभायात्रा के लिए सुबह 8 से रात 10 बजे तक जालंधर से कपूरथला आने-जाने वाले सभी बड़े वाहन नकदोर चौक-कपूरथला चौक से बस्ती बावा खेल रूट की बजाय पीएपी चौक से करतारपुर-कपूरथला रूट का इस्तेमाल करेंगे। कपूरथला साइड से बस्ती बावा खेल आने वाले दोपहिया वाहन व कारें आदि कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक-मकसूदां चौक नेशनल हाईवे रूट का इस्तेमाल करेंगे।

ये भी पढ़ें: Amritsar News: शुक्रवार से होगा सात दिवसीय मेगा ’Rangla Punjab’ समागम का आगाज, मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे उद्घाटन

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर