Move to Jagran APP

Fire Accident in Police Station: मकसूदां थाने में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद; लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान

जालंधर के मकसूदां थाने में भीषण आग लगने के कारण आसपास हड़कंप मच गया। आग ने थाने में खड़े 20 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि इस अग्नि हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं है। वहीं नुकसान का आकलन किया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 27 May 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
मकसूदां थाने में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के मकसूदां थाने में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने धीरे-धीरे पूरा थाना अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वहीं, लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

थाने के अंदर सभी वाहन जले

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरा काबू नहीं पाया जा सका है। थाने के अंदर पड़े सारे वाहन भी चपेट में आ गए हैं। गनीमत रही इस हादसे में किसी जानी नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी प्रत्याशी की पत्नी सड़क हादसे का हुईं शिकार, गुरप्रीत सिंह जीपी ने रद्द किया प्रचार कार्यक्रम

आग बुझाने में जुटी दमकल की टीम

थाने में मौजूद करीब 20 से ज्यादा मुलाजिमों ने भाग कर अपनी जान बचाई। थाने में कई लोग मौजूद थे जो सुनवाई के लिए पहुंचे हुए थे। आग लगने के बाद सभी ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में असम की तरह नशा कर देंगे समाप्त अगर..., नशा तस्करों पर मोगा में बोले सीएम हिमंत बिस्वा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।