26 मार्च को दूध व सब्जियों की सप्लाई रहेगी ठप, एक दिन पहले ही कर लें खरीदारी; जानें वजह
Bharat Bandh 26th March भारत बंद को कामयाब बनाने के लिए दूध-सब्जी की सप्लाई भी बंद रखने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को किसाव संगठन के महासचिव दवेंदर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि बंद के दिन मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी जाएगी।
By Edited By: Updated: Sat, 20 Mar 2021 08:29 AM (IST)
जालंधर, जेएनएन। Bharat Bandh 26th March : संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर दोआबा किसान संघर्ष कमेटी ने 26 मार्च के भारत बंद को कामयाब बनाने के लिए दूध-सब्जी की सप्लाई भी बंद रखने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को संगठन के महासचिव दवेंदर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि बंद के दिन मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी जाएगी। बंद के दिन दूध सप्लाई तथा सब्जी मंडी भी बंद रखी जाएगी। लोग सुविधा के लिए एक दिन पहले ही खरीद लें।
उन्होंने कहा कि 26 मार्च को सुबह से लेकर साम तक बंद के दिन पठानकोट रोड पर नाजमदीनपुर में रोड व ट्रेनों की आवाजाही रोककर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 23 मार्च को खटकड़ कला में शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राज गुरु को महा पंचायत कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल की अदायगी सीधे किसान के खाते में डालने के लिए सरकार अड़ी है। नौ लाख किसान ही अपनी जमीन में खेती करते हैं। 16 लाख किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो या तीन एकड़ जमीन है लेकिन खेती के लायक नहीं है। उसके लिए मशीनरी व तकनीक की जरूरत होती है। ऐसे में उसे मजबूरीवश ठेके पर देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीधे पेमेंट के बजाय उसे अदायगी करे, जो वहां खेती करता है।
यह भी पढ़ेंः Power Cut in Jalandhar : जालंधर के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी बंद, लगेगा 4 घंटे का पावर कट
एफसीआइ पर गैर जरूरी शर्तें लागू करने का आरोप
उन्होंने कहा कि फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया गैरजरूरी शर्तें लागू कर किसानों को परेशान कर रहा है। नई शर्तों के मुताबिक गेहूं का टोटा चार से घटाकर दो फीसदी कर दिया गया है। इस बार खरीदी जाने वाली गेंहू के लिए नमी की दर 14 से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई है। इसके अलावा गेहूं में मिट्टी आदि 4 से 0 फीसदी कर दी है। इस मौके बलजीत सिंह घोड़ावाही, परमिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, ओंकार सिंह, राजविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह आदि किसान नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः पंजाब में सरकारी पार्किंग के अनपढ़ ठेकेदार ने इंजीनियर के साथ बनाया कार चोर गिरोह, दिल्ली-हरियाणा व यूपी की 16 लग्जरी गाड़ियां बरामद
यह भी पढ़ेंः Honor killing : पटियाला में प्रेमी जोड़े ने छिपाया था शादी का राज, परिवार को पता चला तो कर दी युवती की हत्या
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।