Sikhs Fired In Toronto: टोरंटो सिटी में दाढ़ी के कारण 100 से ज्यादा सिखों को नौकरी से निकाला, WSO ने लिया नोटिस
कनाडा में सिख काफी संख्या में रहते हैंं और वहां काम करते हैं। लेकिन वहां एक गंभीर मामला सामने आया है। टोरंटो सिटी प्रशासन ने दाढ़ी होने के कारण 100 से ज्यादा सिखों को नौकरी से निकाल दिया है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 12:36 AM (IST)
जालंधर, जेएनएन। Sikh in Canada : कनाडा में काफी संख्या में सिख रहते हैं और कामकाज करते हैंं, लेकिन वहां प्रशासन के एक कदम से सिखों में रोष पैदा हो गया है। टोरंटो सिटी प्रशासन ने 100 से ज्यादा सिक्युरिटी गार्ड को दाढ़ी के कारण नौकरी से हटा दिया है। इसके बाद सिख संगठनों में भारी गुस्सा है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के लिए N95 मास्क लाज़िमी है और सिखों की दाढ़ी होने के कारण वह इसे सही ढंग से पहन नहीं पाते। इसलिए इसी पूरी फिटिंग के लिए क्लीन शेव गार्ड की ज़रूरत है। फिट टेस्ट के समय चेहरे पर दाढ़ी रखने की इजाज़त नहीं है।
वर्ल्ड सिख आर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा (WSO) ने नौकरी से निकाले गए सिख सुरक्षा गार्डों की तुरंत बहाली की मांग की है। सिटी ऑफ टोरंटो ने हाल ही में शहर की साइट्स पर सुरक्षा गार्डों के लिए 'क्लीन शेव' भर्ती शुरू की है। इसके परिणामस्वरूप सिख सुरक्षा गार्डों को नौकरी से निकाला गया है।यह भी पढ़ें: Punjab Cabinet : भगवंत मान कैबिनेट में माझा क्षेत्र की चढ़त, पिछली बार आप ने यहीं से खाई थी मात
डब्ल्यूएसओ के प्रधान तेजिंदर सिंह सिद्धू का कहना है कि यह बिल्कुल ठीक नहीं है कि महामारी के दौरान क्लीन शेव ना होने के कारण सिख सुरक्षा गार्डों को नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है और दुबारा भर्ती की जा रही है। शहर के मेयर का भी कहना है कि सिख सुरक्षा गार्डों के लिए कोई हल ढूंढा जाए। जो सिख गार्ड हटाए गए हैं, उन्हें तुरंत बहाल किया जाना चाहिए।यह भी पढ़ें: Punjab Minister's Portfolio: नए मंत्रियों को मिले विभाग, कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों में बदलाव, पढ़ें किसको क्या मिला
पंजाब के कैबनिट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी ट्वीट कर इस नियम को रद्द करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि दाढ़ी और मूंछ सिख की शान और पहचान हैं। सिटी प्रशासन को इस नियम को तुरंत इसे रद करना चाहिए। इससे सिख जगत में गुस्से की लहर है।यह भी पढ़ें - पंजाब के अस्पताल में 7 सांप निकलने से मची अफरातफरी, सपेरों को बुलाकर पकड़वाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।