लोगों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
सिविल अस्पताल करतारपुर में नशा विरोधी दिवस पर एसएमओ डा. जसविदर सिंह की देखरेख में सेमिनार का आयोजन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 08:31 PM (IST)
संवाद सहयोगी करतारपुर : सिविल अस्पताल करतारपुर में नशा विरोधी दिवस पर एसएमओ डा. जसविदर सिंह की देखरेख में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा नशे से होने वाली बीमारियों संबंधी लोगों को जागरूक किया।
एसएमओ डा. जसविदर सिंह ने बताया कि पंजाब को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा सिविल अस्पताल करतारपुर एवं पीएचसी चिट्टी में ओट क्लीनिक चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सकता है। इस मौके पर बीईई राकेश सिंह, सेहत सुपरवाइजर केवल सिंह, रंजीव शर्मा, दिलबाग सिंह ,सुखराज सिंह, बलजीत सिंह, दीपक सिंह तथा लोग मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।