पंजाब सरकार में मंत्री बलकार सिंह का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री बलकार सिंह के आपत्तिजनक वायरल वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। अब इसपर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि आप के नेताओं ने सभी हदें पार कर दी हैं।
जागरण संवाददाता, जालंधर। स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह की वायरल वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से चार दिन पहले वायरल हुई वीडियो से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसे लेकर विरोधी दलों ने भी हमलावर रुख अपना लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने आपत्तिजनक वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है। चन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है लेकिन अरविंद केजरीवाल बताएं कि वह पंजाब के इस मंत्री पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्री बलकार सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उनकी आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी खत्म होनी चाहिए। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। चन्नी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की अश्लील वीडियो के बाद अब बलकार सिंह की कथित आपत्तिजनक वीडियो आने पर मुख्यमंत्री से किसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
AAP ने सारी हदें पार कर दीं: चन्नी
कटारूचक के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा की वह इस लड़ाई में नहीं पड़ना चाहते थे लेकिन अब मीडिया ने पूछा तो वह इतना ही कहना चाहेंगे कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान कहा था कि अगर आप के नेता सत्ता में आए तो पंजाब को लूट खाएंगे, लेकिन तब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ये नेता पंजाब की बहू-बेटियों के साथ ऐसा करेंगे।
तेजी से वायरल हो रही आपत्तिजनक वीडियो
बता दें कि रविवार देर शाम से एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे व्यक्ति को स्थानीय निकाय मंत्री एवं करतारपुर से विधायक बलकार सिंह बताया गया है। यह वीडियो कुछ महीने पुरानी है। तब भी इसे लेकर काफी हो हल्ला मचा था लेकिन वीडियो सार्वजनिक नहीं हुई थी। अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने यह वीडियो और शिकायत राज्यपाल को सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।ये भी पढ़ें: 'कितना दाम लगाओगे पंजाबियों का...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल-मान ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।