Move to Jagran APP

पंजाब चुनाव 2022 : नवजोत सिद्धू ने फिर अलापा पाकिस्तान का राग, कहा- मैं गया तो सब एकजुट हो गए

Punjab Chunav 2022 नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल जब पाकिस्तान गए थे तो वह अपने साथ भेडू लेकर गए थे। सुखबीर बादल अपने साथ सुल्तान घोड़ा लेकर गए थे। परंतु जब नवजोत सिद्धू गया तो सभी एकजुट हो गए।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Fri, 07 Jan 2022 08:18 AM (IST)
Hero Image
Punjab Chunav 2022: वीरवार को बरनाला में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू।
हेमंत राजू, बरनाला। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर पाकिस्तान का राग अलापा है। वीरवार को  बरनाला में रैली में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल जब पाकिस्तान गए थे तो वह अपने साथ भेडू लेकर गए थे। सुखबीर बादल अपने साथ सुल्तान घोड़ा लेकर गए थे, परंतु जब नवजोत सिद्धू गया तो सभी एकजुट हो गए। सभी को परेशान हो गए, जबकि सिद्धू ने तो करतारपुर कारीडार को खुलवाया।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपको 15 मिनट रुकना क्या पड़ा तो चारों तरफ हाहाकार मच गया, लेकिन जबकि हमारे किसान डेढ़ साल तक दिल्ली की सड़कों पर परेशान होते रहे, तब कोई क्यों नही बोला। सिद्धू ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो बड़े उद्योगपतियों को अमीर बनाने के लिए देश के किसानों का गला घोंट दिया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह खाली कुर्सियों व पांच सौ लोगों को भाषण देते रहे, ऐसी बेशर्मी मैने पहले कभी नहीं देखी।

यह भी पढ़ें - कोरोना को लेकर अमृतसर से बड़ी खबर, एयर इंडिया की फ्लाइट में इटली से लौटे 125 यात्री निकले पाजिटिव

उन्होंने कहा कि कैप्टन व 'जीजा-साला' पंजाब को लूट कर खा गए। उन्होंने केजरीवाल को ललकारते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कहीं भी और कभी भी आकर हिंदी पंजाबी किसी भी भाषा में आकर डिबेट कर लें। सिद्धू ने कहा कि मैं दिल्ली में 22 हजार टीचरों के पास बैठ कर आया हूं। केजरीवाल खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वह झूठे और फरेबी हैं।

कालेज जाने वाली लड़कियों को फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी

सिद्धू ने एलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पांचवीं पास लड़की को पांच हजार, आठवीं पास को दस हजार रुपये, 10वीं पास को 15 हजार रुपये, कालेज जाने वाली लड़कियों को 20 हजार रुपये व एक टैबलेट व कालेज जाने वाली लड़कियों को इलेकट्रिक स्कूटी मुफ्त देंगे। सिद्धू ने कहा कि हायर एजूकेशन के लिए ब्याज मुक्त लोन, महिलाओं के नाम होने वाली रजिस्ट्रियां मुफ्त करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि हर गांव में दो युवतियों को कमांडो ट्रेनिंग देकर युवतियों की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - मोबाइल पर लूडो खेलते पाकिस्तान के अली से हो गया प्यार, लाहौर जाने को अमृतसर पहुंची राजस्थान की महिला

यह भी पढ़ें - खतरे में डाली प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी, पाकिस्तान बार्डर के पास फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा काफिला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।