Move to Jagran APP

NEET UG Result 2023: पंजाब में प्रांजल बनी स्टेट टॉपर, 720 में 715 अंक हासिल कर मारी बाजी

NEET UG Result 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी-2023 परीक्षा सात मई को आयोजित की गई थी। विद्यार्थी एनटीए की साइट neet.nta.nic.in पर अपनी जन्मतिथि रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Wed, 14 Jun 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
NEET UG Result 2023: पंजाब में प्रांजल बनी स्टेट टॉपर, 720 में 715 अंक हासिल कर मारी बाजी
NEET UG Result 2023: जालंधर, जागरण संवाददाता। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश भर में मेडिकल कालेजों की सीटों के लिए सात मई को ली गई नीट यूजी-2023 परीक्षा का परिणाम जारी कर कर दिया। हालांकि नतीजे देर रात जारी किए जाने की वजह से शहर के टापर्स का कुछ पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जिला स्तर पर कोई भी लिस्ट जारी नहीं होती है। वहीं पंजाब की बात करें तो प्रांजल ने ओवरआल में चौथा और जनरल कैटेगरी लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा के लिए पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, एचएमवी और कैंब्रिज इनोवेटिव स्कूल मे बनाए गए सेंटरों में करीब 2300 विद्यार्थी बैठे थे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी-2023 परीक्षा सात मई को आयोजित की गई थी। विद्यार्थी एनटीए की साइट neet.nta.nic.in पर अपनी जन्मतिथि, रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए की तरफ से टापर्स के नाम, कटआफ और पर्सेंटाइल रैंक आदि सभी एक साथ ही जारी किए जाएंगे। जिले से करीब 2300 विद्यार्थियों की तरफ से परीक्षा दी गई थी। देश भर में करीब एक लाख से अधिक मेडिकल सीटें हैं और कटआफ जारी होने के बाद ही सीटों के आवंटन संबंधी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।