Punjab News: 'आटा-दाल और फ्री बिजली नहीं, लोगों को...', पूर्व सीएम चन्नी ने जालंधर में लोगों से मांगा समर्थन
जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar Lok Sabha seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के मॉडल में शिक्षा-चिकित्सा और रोजगार शामिल है। आटा-दाल और फ्री बिजली देने से कोई अमीर खुशहाल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिले को आज भी पीजीआई और एम्स जैसे अस्पताल की आवश्यकता है। ऐसा होने पर शहर में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
जगजीत सिंह सुशांत,जालंधर। (Punjab Hindi News) कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के विकास के मॉडल में शिक्षा-चिकित्सा और रोजगार शामिल है। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। शहर को नशा, लॉटरी-सट्टा मुक्त करना, सुरक्षित वातावरण देना शामिल है। जालंधर के विकास के विजन को लेकर चन्नी स्पष्ट कहते हैं कि जो माडल खरड़ और चमकौर साहिब को लेकर था, वहीं जालंधर के लिए हैं।
जालंधर का युवा बेहतर शिक्षा करे हासिल- पूर्व सीएम चन्नी
चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा शहर को विकसित करने के लिए जरूरी है कि शिक्षा पर सबसे पहले काम हो। शहर में बड़ी यूनिवर्सिटी होनी चाहिए। जालंधर (Jalandhar News) का युवा बेहतर शिक्षा हासिल करे। वह इस काबिल बने कि रोजगार मांगने के बजाय दूसरों को दे सके।
आटा-दाल और बिजली फ्री देने से कोई खुशहाल नहीं-चन्नी
चन्नी ने कहा कि आटा-दाल और बिजली फ्री देने से कोई अमीर या खुशहाल नहीं होगा। यह जरूरतमंदों के लिए जरूरी है लेकिन खुशहाली शिक्षा से आएगी। सोच विकसित होगी तो युवा आगे बढ़ेगा। वह ऐसा एजुकेशन मॉडल जालंधर में विकसित करना चाहते हैं।चन्नी का कहना है कि जालंधर में अस्पताल तो बहुत हैं लेकिन आज भी पीजीआई और एम्स जैसे अस्पताल की जरूरत है। ऐसे बड़े संस्थान शहर में आएंगे तो लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे शहर में रोजगार के हजारों नए साधन पैदा होंगे। शहर की इंडस्ट्री की समस्याएं दूर होनी चाहिए। नई इंडस्ट्री लगाने के प्रयास होने चाहिए।यह भी पढ़ें: 'अकाली दल ही किसानों और पंजाबियों की पार्टी', SAD प्रमुख बादल बोले- अन्नदाताओं को दिलाई मुफ्त बिजली और पानी
स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को हुआ नुकसान-चरणजीत सिंह चन्नी
पुरानी इंडस्ट्री को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए नीतियां बनाने की जरूरत है। नई इंडस्ट्री स्थापित करवाने को बेहतर माहौल और सरकारी सपोर्ट उपलब्ध करवाएंगे। इससे युवाओं को जालंधर में ही रोजगार भी मिलेगा। केंद्र की नीतियों के कारण लेदर इंडस्ट्री बर्बाद हो गई और और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को नुकसान झेलना पड़ा है। इन्हें बचाने के उपाय करेंगे।
एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री विकसित होनी चाहिए ताकि किसानों को भी लाभ मिल सके। वहीं, चन्नी के एजेंडे में नशा कारोबारियों का खात्मा सबसे महत्वपूर्ण है। वह अपनी हर मीटिंग में इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर (Jalandhar Lok Sabha Seat) को नशा मुक्त बनाएंगे और युवाओं को रोजगार देंगे। रोजगार मिलने से युवा मुख्यधारा में लौटेंगे और अपराध की घटनाएं खत्म होती जाएंगी।यह भी पढ़ें: फरीदकोट से AAP प्रत्याशी और पंजाबी सिंगर करमजीत अनमोल OBC वर्ग से रखते हैं ताल्लुक? चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।