NRI Sabha Election: एनआरआइ सभा को मिलेगा नया प्रधान, कार्यालय में शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया; इन तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
NRI Sabha Election प्रधान पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरी की गई। चुनाव के लिए 70 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पांच बजे के बाद गिनती होगी। बैलेट पेपर के जरिए मतदान हो रहा है। एनआरआइ सभा के कार्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर बैलेट बाक्स रखे गए हैं।
कमल किशोर, जालंधर। एनआरआइ सभा पंजाब को नया प्रधान मिल जाएगा। प्रधान पद की वोटिंग शुरू हो चुकी है। एनआरआई सभा कार्यालय में सभा के सदस्य वोट करने पहुंच रहे हैं। मैदान में तीन उम्मीदवार जसवीर सिंह गिल, कमलजीत सिंह हेयर और परविंदर कौर है।
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरी की गई। चुनाव के लिए 70 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और मतदान सुबह नौ से शाम पांच तक होगा। पांच बजे के बाद गिनती होगी। बैलेट पेपर के जरिए मतदान हो रहा है।
धरने पर बैठे उम्मीदवार
चुनाव में खड़े उम्मीदवार जसबीर सिंह गिल ने गेट के बाहर धरना लगा दिया है। जो वर्षों से सदस्य बने हुए हैं उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसके चलते उम्मीदवार गिल गेट के बाहर सरकार के खिलाफ धरना लगा दिया गया है।उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि सिर्फ जालंधर के सदस्यों की वोटिंग डाली जा रही है। किसी अन्य जिले के सदस्य की वोटिंग नहीं करवाई जा रही। उम्मीदवार गिल ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकर धक्का शाही कर रही है। वहीं उम्मीदवार परविंदर कौर को पैराशूट बताया। इसके बीच मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
उम्मीदवार गिल और परविंदर कौर के बीच नोक झोंक शुरू हो गई है। उम्मीदवार परविंदर कौर ने आरोप लगाया है कि दूसरे शहर की वोट नकली है। गिल ने कहा है कि जो 10 वर्ष के सदस्य भी है उन्हें भी वोट नहीं डलवाई जा रही है क्योंकि उनके रिन्यू कार्ड में किसी अधिकारी के साइन नहीं है। वहीं जसवीर सिंह गिल की बेटी ने भी आरोप लगाया है कि सदस्य की की फोटो पासपोर्ट के के साथ मैच नहीं कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।