Punjab Weather: शीतलहर को लेकर मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, रेलगाड़ियां पर पड़ रहा असर... कोहरे से दृश्यता शून्य
मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है और इसका असर रेलगाड़ियों पर भी देखने को मिल रहा है। यूं तो लोग तीन दिनों से सूर्य के न निकल पाने की वजह से चल रही शीत लहर से कंपकंपा रहे हैं। क्योंकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रह गया है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। मौसम विभाग की तरफ से अभी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है और इस कारण लोगों को घंटों तक रेल गाड़ियों के इंतजार के साथ-साथ शीत लहर की दोहरी मार झेलनी पड़ी।
यूं तो लोग तीन दिनों से सूर्य के न निकल पाने की वजह से चल रही शीत लहर से कंपकंपा रहे हैं। क्योंकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रह गया है।
अगले पांच दिन तक रहेगी यही स्थिती
मौसम विभाग की तरफ से 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 11.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि ऐसी ही स्थिति अगले पांच दिनों में भी बने रही की संभावनाओं संबंधी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है।क्योंकि जब न्यूनतम और अधिकतम में अंतर घटता है तो सर्दी बढ़ती ही है। इसके साथ-साथ शीत लहर के साथ-साथ घना कोहरा भी बना रहेगा। जिससे खुले क्षेत्रों, हाईवे आदि पर विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है, जबकि शहरी क्षेत्रों में विजिविलिटी की स्थिति कुछ हद तक ठीक रह सकती है।ये भी पढे़ं- सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, चंडीगढ़ में नर्सरी टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां; जानें सभी डिटेल्स
संचखंड एक्सप्रेस 21 और आम्रपाली एक्सप्रेस सवा दस घंटे हुई लेट
सचखंड एक्सप्रेस 12715 करीब सवा 21 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 सवा दस घंटे, पूजा एक्सप्रेस 12413 साढ़े सात घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 सवा छह घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 11449 पौने छह घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस 12203 सवा पांच घंटे, मुंबई छत्तरपति शिवाजी टर्मिनल उधमपुर साप्ताहिक 22941 पांच घंटे लेट हुई।
वहीं अमृतसर एक्सप्रेस 11057 करीब सवा चार घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237, जम्मूतवी एक्सप्रेस 14661, अंडमान एक्सप्रेस 16031 चार घंटे, गोल्डन टैंपल मेल 12903 साढ़े तीन घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 पौने तीन घंटे, पश्चिम एक्सप्रेस 12925, स्वराज एक्सप्रेस 12471 पौने दो घंटे, जेहलम एक्सप्रेस 11077 दो घंटे देरी से चली। इसके अलावा भी की रेल गाड़ियां कोहरे की वजह से प्रभावित हुई।
ये भी पढ़ें- राक्षस राजा के नाम पर पड़ा था जालंधर का नाम, कई कथाएं हैं प्रचलित; जानें क्या है खास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।