Move to Jagran APP

अब थरथराएगा पाक, यहां से वायुसेना के सीधे निशाने पर, ये खास फाइटर तैनात

अब पाकिस्‍तान थरथर कांपेगा। जालंधर के आदमपुर एयरफार्स स्‍टेशन की जद में पाक के सभी एयरबेस आ गए हैं। आदमपुर एयरफार्स स्‍टेशन पर तैनात मिग 29 उसकी नापाक हरकत पर कड़ा सबक सिखाएंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 02 Oct 2018 08:57 PM (IST)
अब थरथराएगा पाक, यहां से वायुसेना के सीधे निशाने पर, ये खास फाइटर तैनात
मनुपाल शर्मा, एयरफोर्स बेस आदमपुर (जालंधर)। अब पाकिस्‍तान ने नापाक हरकतें की तो उसकी खैर नहीं। अब वायुसना के ऐसे फाइटरों की निगाह है कि वह जानकर थरथर कांपेगा और कोई भी गुस्‍ताखी करने से सौ नहीं हजार बार सोचेगा। एयर टू एयर रिफ्यूलिंग, अतिरिक्त फ्यूल टैंक, डिजिटल कॉकपिट और हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले घातक अस्त्र-शस्त्र दुश्‍मनों की धज्जियां उड़ा देंगे। भारतीय वायुसेना का स्ट्रैटजिक महत्व रखने वाला आदमपुर एयरफोर्स बेस अब उन्नत और अपग्रेडेड मिग 29 विमानों से लैस हो गया है। अब आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन की जद में पाकिस्तान के सभी एयरफोर्स बेस आ गए हैं।

आदमपुर  एयरफोर्स स्‍टेशन पर तैनात के मिग 29 विमानों की जद में  पाकिस्तान के सभी एयरफोर्स बेस आए

मिग 29 विमान मैक 2.3 यानी लगभग 2400 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर आकाश की तरफ 90 डिग्री के सीधे कोण पर उड़ान भरने वाला दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान है। खास बात यह है कि एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग तकनीक से लैस होने के बाद अब पाकिस्तान के तमाम एयरफोर्स बेस आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन पर तैनात मिग 29 फाइटर विमानों की जद में आ गए हैं।

आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन पर मिग 29 फाइटर विमान।

पिचौरा मिसाइल सिस्टम भी दुश्मन के लड़ाकू विमानों के लिए साबित होगा घातक

आदमपुर एयरफोर्स बेस के ग्रुप कैप्टन बृजेश पाल ने तमाम मिग 29 विमानों के अपग्रेडेड होने की पुष्टि की है। मिग 29 विमान 80 के दशक में भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए थे। बीते वर्ष राष्ट्रपति ने आदमपुर एयरफोर्स बेस की मिग 29 स्क्वाड्रन को प्रेसीडेंट स्टैंडर्ड अवार्ड भी प्रदान किया था। भारतीय वायुसेना के पास 99 फल्क्रम विमान है, जिन्हें बाज के नाम से भी जाना जाता है। आदमपुर एयरफोर्स बेस पर तैनात 29 विमानों ने कारगिल ऑपरेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मिग 29 विमान किसी भी मौसम में और रात में भी सफलतापूर्वक मिशन को अंजाम देते हैं।

आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन पर शाैर्य प्रदर्शन।

गरुड़ कमांडो पड़ेंगे दुश्मन पर भारी

एयरफोर्स को ऑपरेशनल सपोर्ट देने वाले गरुड़ कमांडो भी पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक घातक प्रहार करने के लिए तैयार हैं। गरुड़ कमांडो को चांदीपुर स्थित रेजीमेंटल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता है। गरुड़ कमांडो पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर जमीन पर उतर सकते हैं, पानी में तैर सकते हैं।

आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन पर शाैर्य प्रदर्शन।

गरुड़ कमांडो 614 फ्लाइट के प्रभारी विंग कमांडर जगविंदर पाल ने बताया कि एक समय में जब चार गरुड़ कमांडो प्रहार करते हैं तो उनके पास इजरायल निर्मित ग्रेनेड लॉन्चर, सेमी स्नाइपर राइफल और एलएमजी जैसे घातक हथियार होते हैं। ये दुश्मन के इलाके में जाकर तबाही मचाने में महारत रखते हैं। वे दुश्मन के इलाके में निर्धारित लक्ष्य पर लेजर किरणें फेंकते हैं, जिनसे संकेत पाकर लड़ाकू विमान निर्धारित लक्ष्य पर लेजर गाइडेड बम गिरा कर उन्हें तबाह कर देते हैं। वहीं एयरफोर्स के पास रूस निर्मित पिचौरा मिसाइल सिस्टम भी है, जो दुश्मन के लड़ाकू विमानों अथवा किसी भी अकाशीय हमले को नाकाम कर सकता है।

आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन पर प्रदर्शित हथियार।

यह भी पढ़ें: देखिये, गरूड़ कमांडो के हैरतअंगेज कारनामे.. आप भी कहेंगे वाह!

वायुसेना ने किया मारक क्षमता का शानदार प्रदर्शन

एयरफोर्स डे से ठीक पहले सोमवार को आदमपुर एयरफोर्स बेस पर भारतीय वायुसेना ने अपनी मारक क्षमताओं का बखूबी प्रदर्शन किया। यहां माइक्रोलाइट विमान से लेकर मिग 29, जगुआर ट्रांसपोर्ट एएन-32 आइएल 76, हेलीकॉप्टर एमआई-17 उड़ाए गए और पायलटों ने अपनी फ्लाइंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एएन-32 विमान ने असाल्ट लैंडिंग की।

जाबांजी का प्रदर्शन करते जवान।

इस दौरान जगुआर विमानों ने फॉरमेशन फ्लाइंग और टच एंड गो एक्सरसाइज की। गरुड़ कमांडो हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे जमीन पर कूदे और उन्होंने दुश्मन पर हमला करने का प्रदर्शन किया। ग्रुप कैप्टन बृजेश पाल ने खुद माइक्रोलाइट विमान उड़ाया। हालांकि वह मिग 29 विमान के कुशल पायलट हैं और 2 मिग 29 स्क्वाड्रनों का नेतृत्व कर चुके हैं। सूरज ढलने के बाद वायुसेना के अनुभवी पायलटों ने नाइट फ्लाइंग में भी अपने जौहर दिखाए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।