गुरदासपुर में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी युवक काबू, पूछताछ में जुटी बीएसएफ व खुफिया एजेंसियां
बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ के 58 बटालियन की बीओपी लसियान के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे युवक को काबू किया है। युवक से पाकिस्तानी करंसी भी बरामद हुई है। खुफिया एजेंसी पूछताछ में जुट गई है।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Tue, 12 Oct 2021 10:19 AM (IST)
संवाद सहयोगी, कलानौर (गुरदासपुर)। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ के 58 बटालियन की बीओपी लसियान के जवानों ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय सीमा पार करके भारत क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के युवक को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान बीएसएफ के नौजवानों ने पकड़े गए पाकिस्तानी युवक से पाकिस्तानी करंसी भी बरामद की। जानकारी देते हुए बीएसएफ गुरदासपुर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब बीएसएफ की 58 बटालियन की बीओपी लसियान पर तैनात जवानों ने बुर्जी नंबर 14/12 के पास आइबी को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे युवक को काबू किया है। इस दौरान युवक से पाकिस्तानी करंसी भी बरामद की गई है। पकड़े गए पाकिस्तानी युवक से बीएसएफ और खुफिया की ओर से पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का लिया जायजा
बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल (डीजी) पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। डीजी ने बीएसएफ पोस्ट पंजगराइयां का खासतौर पर निरीक्षण किया। यहां से हाल ही में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत भेजी गई पांच किलो हेरोइन बरामद की गई थी। डीजी ने बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़ाया। डीजी ने कहा कि देश की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने हमेशा राष्ट्र विरोधी तत्वों की नापाक षड्यंत्रों को विफल किया है। भविष्य में भी बीएसएफ के जवानों और महिला कांस्टेबलों द्वारा राष्ट्रविरोधी तत्वों की साजिश को विफल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में ड्रोन भेजने के राष्ट्र विरोधी तत्वों के प्रयासों को बीएसएफ कर्मियों ने विफल कर दिया है। इसके अलावा पाक तस्करों द्वारा समय-समय पर भेजी गई हेरोइन पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि रात में बीएसएफ के जवानों को आधुनिक उपकरणों के साथ सीमा पर तैनात किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।