Punjab Politics: बाजवा का केजरीवाल पर कटाक्ष- 'आप मुखिया 45 नहीं 300 करोड़ से बनवा रहे हैं महल'
Punjab Politics प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि केजरीवाल संवेदनहीन व्यक्ति हैं। उन्होंने यह प्रोजेक्ट उस समय शुरू करवाया था जब देश में लोग कोरोना से मर रहे थे। लोगों के पास खाने के लिए रोटी नहीं थी और केजरीवाल महल बनाने के सपने को पूरा कर रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 06 May 2023 11:47 AM (IST)
जालंधर, जागरण संवाददाता। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 45 नहीं 300 करोड़ रुपये से महल बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने इसके लिए आईएएस अफसरों के 23 घर भी खाली करवाए हैं।
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि केजरीवाल संवेदनहीन व्यक्ति हैं। उन्होंने यह प्रोजेक्ट उस समय शुरू करवाया था जब देश में लोग कोरोना से मर रहे थे। लोगों के पास खाने के लिए रोटी नहीं थी, घर जाने के लिए किराया नहीं था और केजरीवाल महल बनाने के सपने को पूरा कर रहे थे।
संवेदनहीन व्यक्ति हैं केजरीवाल
बाजवा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केजरीवाल का अपना साथी जरनैल सिंह दम तोड़ रहा था तो उन्होंने उसकी मदद नहीं की लेकिन अपना महल बनाने के लिए योजनाएं बनाते रहे। बाजवा ने कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो 10 साल पहले कहते थे कि मंत्रियों को बड़े मकानों की जरूरत नहीं है और एक-एक कमरे के घर में रहना चाहिए।सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल लोगों पर हो कार्रवाई
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता आज तक इंसाफ के लिए भटक रहे हैं और आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिसने भी सिद्दू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम होने की सूचना लीक की और सोशल मीडिया पर सूचना दी उसके खिलाफ 120-बी के तहत केस होना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।