Move to Jagran APP

Punjab Trains Delay: जरूरी खबर! निर्माण कार्यों के कारण पंजाब से गुजरने वाली कई गाड़ियों की धीमी हुई रफ्तार, देखें लिस्ट

जगह-जगह निर्माण कार्य होने के कारण इसका असर रेलगाड़ियों पर पड़ रहा है। यही कारण है कि पंजाब से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के पहिए थम से गए हैं। ट्रेन रेंग-रेंग कर चल रही है। इस कारण यात्रियों (Punjab Train Diversion) को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री घंटों बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।

By Ankit Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:08 PM (IST)
Hero Image
उन्हें मौके पर ही गंतव्य पर जाने वाली रेलगाड़ियां नहीं मिल पा रही हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। देश भर के विभिन्न रेल मंडलों में निर्माण कार्यों की वजह से रेलगाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है। जिस वजह से लंबी दूरी से आने वाले रेलगाड़ियां निरंतर डायवर्ट होकर आ रही है। इस वजह से वे गंतव्य पर भी देरी से ही पहुंच रही हैं।

वहीं, कुछ रेल गाड़ियों को बदले हुए समय पर अभी तक चलाया जा रहा है। जिस वजह से वे भी देरी से स्टेशनों पर आ रही हैं।

ऐसे में सबसे ज्यादा असर तत्काल प्रभाव पर यात्रा करने वाले यात्रियों को जरूर पड़ रहा है। क्योंकि जो रेल गाड़ियां देरी से आ रही हैं और देरी से ही चल रही हैं। जिस वजह से उन्हें मौके पर ही गंतव्य पर जाने वाली रेलगाड़ियां नहीं मिल पा रही हैं।

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

वहीं जो समय पर चल रही हैं, वो पहले से ही पैक हो रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। देरी से आने वाली रेल गाड़ियों की बात करें तो मंगलवार को श्री माता-वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल 09321 सवा आठ बजे, स्वराज एक्सप्रेस 12471 दो घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल 01707 सवा एक घंटा, लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591 पौना घंटा,जन नायक एक्सप्रेस 15211, शालीमार 14661। जम्मू मेल 14033, पूजा एक्सप्रेस 12413, उधमपुर एक्सप्रेस 22401 आधा घंटा देरी से आई। इसके अतिरिक्त भी कई रेल गाड़ियां निरंतर देरी से आती रही। दूसरी तरफ जनसाधारण एक्सप्रेस 22423, जनसेवा एक्सप्रेस 14617 रद रही।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: कुलगाम में सैन्य वाहन हुआ हादसे का शिकार, चार जवान घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।